गोंडा : महिला के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एक महीने बाद दर्ज किया मुकदमा
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लाला पुरवा पूरे लाली निवासिनी गुड्डा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने महिला की पिटाई कर दी। 16 मई की घटना के बाद पीड़ित महिला थाने का चक्कर काटती रही । लेकिन मारपीट का मुकदमा दर्ज न होने पर पूरे परिवार के साथ महिला ने धरना प्रदर्शन किया । मीडिया में खबर छपने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना के एक माह बाद पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी विष्णु श्रीवास्तव , शिव मोहन श्रीवास्तव व हर्षित श्रीवास्तव के विरुद्ध एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता गुड्डा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बच्चों के विवाद में 16 मई को विपक्षियों ने लाठी डंडा , धारदार बांका लेकर उसके घर पहुँचकर उसे सड़क पर घसीटा, जमीन पर पटक दिया। लात घूसा से पिटाई कर दी। जातिसूचक गाली गलौज किया। बचाने दौड़े रिश्तेदार राम किशुन व अंकित की भी पिटाई की। इस घटना के संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़िता गुड्डा के तहरीर पर आरोपियो के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना सीओ करनैलगंज को मिली है।