मीरजापुर थाना लालगंज की पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमे रविवार को उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह चौकी प्रभारी दुबार कलां मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी रमाकान्त पुत्र झूल्ला उर्फ सुखलाल निवासी झिगहां थाना लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
चौदह दिन पूर्व पुत्री को भगाने के आरोप मे पिता की तहरीर पर नामजद गिरफ्तार भेजा गया जेल
मीरजापुर थाना चुनार की पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप मे नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस के अनुसार चौदह दिन पूर्व थाना चुनार,पर 15.जनवरी को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक पिता द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर दर्ज मु0अ0सं0-15/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए ।उक्त निर्देश के अनुक्रम मे रविवार को उपनिरीक्षक रवि प्रकाश व उनकी सहयोगी पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित नामजद आरोपी कन्हैयालाल पुत्र स्व0झन्नूलाल निवासी शिल्पी थाना चुनार को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।