
गोण्डा : जनपद गोंडा में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उक्त दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज पर मस्जिदों व शहर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया।
पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म- twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप्स आदि पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी के भी द्वारा कोई अराजकता/भ्रामक खबरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैलाई जाएंगी तो उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद गोण्डा में जुम्मे की नमाज़ को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।