GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : घटना के 27 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में चोरी के 27 दिनों बाद परसपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर की प्रधानाध्यापिका किरन सिंह ने बताया कि 14 मई को विद्यालय खुलने पर जब सभी कमरे खोले गए तो कमरे से एलसीडी,सीपीयू सहित अन्य उपकरण व मध्याह्न भोजन का राशन गेहूं 80 किलो व चावल 35 किलो चोरी कर ले गए थे। जिससे विद्यालय के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की काफी क्षति हुई है। थाने पर तहरीर दी थी। जांच के लिए पुलिस विद्यालय तो आई, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इस पर प्रधानाध्यापिका किरन सिंह ने ऑनलाइन शिकायत की थी। इस बाबत परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है।