गोंडा : बीयर की दुकानों से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चार युवक गिरफ्तार


परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के धर्मनगर और लच्छन पुरवा में देशी शराब और बीयर की दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक संगठित चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शारदेंदु कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को उस समय धर दबोचा जब वे चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शनि (20) निवासी रामनेवाज पुरवा मरचौर, रितिक सिंह उर्फ बिल्लू (19) निवासी कालीसिंह पुरवा मधईपुर खाण्डेराय, मलखान (19) निवासी भयापुरवा मरचौर और रिजवान (19) निवासी सरदार पुरवा डेहरास थाना परसपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से ₹45,100 नकद, 20 केन बीयर, 45 पैकेट देशी शराब, एक सब्बल और एक लोहे की रॉड बरामद की है। पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने स्वीकार किया कि उक्त चोरी का सामान उन्होंने हाल ही में धरम नगर चौराहा और लच्छन पुरवा मोड़ स्थित बीयर और देशी शराब की दुकानों से चुराया था। पुलिस के अनुसार ये सभी अभियुक्त पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके विरुद्ध विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह क्षेत्र में सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस इनकी निशानदेही पर अन्य चोरी के मामलों की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमन कन्नौजिया, सौरभ वर्मा, रविप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल वेदप्रकाश वर्मा, आनंद अग्रहरि और राहुल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में की गई इस सफलता पर स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया।