गोंडा: वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण



परसपुर गोण्डा : परसपुर नगर पंचायत स्थित स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत वृक्षारोपण किया गया । उक्त अवसर पर आम. अमरुद. गुलमोहर. पकडिया. नीबू. आँवला. मोगनी. इमली. आदि के सैकड़ो पौधों को लगाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन परसपुर वासुदेव सिंह, डिप्टी रेंजर राम चन्दर सिंह ,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह. परसपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. एस पी सिंह ,मुख्य नियंता डॉ सीमा तिवारी. डॉ. अरुन प्रताप सिंह. डॉ. दयाशंकर मिश्र. राजीव शुक्ला. हरेन्द्र यादव ,अजय शुक्ला,अक्षांश मिश्रा,तिलकराम, नरेंद्र सैनी,मानस, अंकित,रिचा तिवारी,रितु दास, गोल्डी सिंह,मोहिनी दुबे,सोनाली तिवारी,प्रतिभा सिंह आदि एनसीसी सहित कैडरों सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


वही परसपुर विकासखण्ड के छितौनी स्थित कृषक समाज इंटर कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षरोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर राम चन्दर सिंह, प्रधानाचार्य महीप सिंह,एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, ABVP अवध प्रान्त के प्रांत कार्यसमिति सदस्य आदर्श तिवारी आजाद,उप प्रबंधक इन्द्र बहादुर सिंह सहित विद्यालय स्टाफ,छात्र छात्राएं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।





