GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : आगामी रक्षाबंधन जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की हुई बैठक

परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर थाना परिसर में आगामी रक्षाबंधन , जन्माष्टमी , कजरी तीज के त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी समुदायों के संभ्रांत नागरिकों ने पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने आगामी त्यौहार को परंपरागत शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील किया। इस अवसर पर चेयरमैन वासुदेव सिंह , उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह सभासद , विपिन सिंह उपकार सभासद , संदीप सिंह सभासद , अलताब राईनी, शेरू राइनी , असलम फारूखी सहित अन्य क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button