GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ग्राहक सेवा में उत्कृष्टता, परसपुर के बीसी संचालक हरीश सिंह को मिला सम्मान

परसपुर, गोंडा : परसपुर नगर पंचायत में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हरीश सिंह ने ग्राहकों को समर्पित सेवा और उच्च मानकों पर कार्य कर उल्लेखनीय पहचान बनाई है। अपने लक्ष्यों को न केवल पूरा करने, बल्कि मानक से अतिरिक्त कार्य कर ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने के लिए हरीश सिंह को सम्मानित किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सप्तम, गोंडा के रीजनल मैनेजर ज्ञान प्रकाश ने परसपुर कस्बे के बीसी संचालक हरीश सिंह को ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (PMJJBY) और ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ (PMSBY) के तहत दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने पर विशेष रूप से सराहा। मंडल स्तर पर उल्लेखनीय रिकॉर्ड स्थापित करने के चलते उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में एफ आई मैनेजर धर्मराज गुप्ता, सेव कम्पनी के डीसी प्रदीप सिन्हा, अलीम खान, अतुल यादव, छोटेलाल साहू, प्रदीप दूबे और आनंद पांडेय उपस्थित रहे।

हरीश सिंह के इस सम्मान पर स्थानीय क्षेत्र में हर्ष की लहर है। आर बी सिंह, भोला सिंह, देवेंद्र दत्त मिश्रा, जादूगर मिस्टर इंडिया, शाह मोहम्मद, चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह सोमू, और गिरीश नारायण सिंह (बबलू) सहित अन्य गणमान्य जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हरीश सिंह ने ग्राहकों को “देवता तुल्य” बताते हुए कहा कि उनकी संतुष्टि ही उनके कार्य की सबसे बड़ी प्रेरणा है।

इस विशेष अवसर ने परसपुर क्षेत्र में ग्राहक सेवा को नई पहचान दिलाई है।

Related Articles

Back to top button