
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । परसपुर क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कंडरू निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी पुत्र गजाधर प्रसाद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण ने सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीड़ित को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे । लोगों के शोरगुल करने पर विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर विधिसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।