गोंडा : कर्नलगंज में परचून की दुकान में सेंधमारी, चोरी की घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत


कर्नलगंज, गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्नलगंज-हजूरपुर मार्ग स्थित छतई पुरवा सकरौरा ग्रामीण के पास सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक परचून की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित दुकानदार वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, निवासी नहवा परसौरा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित के अनुसार, सोमवार रात चोरों ने उनकी दुकान के पीछे की दीवार में सेंध काटकर लगभग ₹5,000 नकद व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो भीतर का सामान अस्त-व्यस्त मिला और पीछे दीवार में सेंध दिखाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि चोरी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीते कुछ समय से इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। कुछ सप्ताह पहले एक सर्राफा व्यापारी के यहां भी लाखों रुपये की चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। अब ताजा घटना ने पुलिस की गश्त व निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध का सुराग नहीं लग सका है।



