गोंडा : सकरौर गांव में बिजली तार, मोटर और बाइक चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में ग्यारह हजार की बिजली आपूर्ति के लगभग 12 कुंतल तार, तीन पानी की विद्युत मोटर और एक बाइक की चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ये घटनाएं 20 अगस्त और 4 सितंबर की रात को हुईं।
पीड़ित कुलदीप सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति और अन्य अज्ञात लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात करीब 8 कुंतल तार और 4 सितंबर की रात 4 कुंतल तार चुरा लिए गए। पुलिस ने 20 अगस्त की घटना पर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इसी गांव में विद्युत मोटर और बाइक चोरी के मामले में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के पीड़ित ब्रह्मानंद पांडे ने भी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अभी तक जांच की प्रक्रिया जारी है और कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।