
सीतापुर जिले की तहसील लहरपुर के मोहल्ला अम्बर सराय में पंचम श्री रुद्र महायज्ञ विराट संत सम्मेलन रासलीला का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ आयोजक राम सुंदर पांडेय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम निरंतर विगत वर्षों से चल रहा है उक्त कार्यक्रम में बृंदावन धाम के वक्ताओं सहित बरसाना की सुप्रसिद्ध रास लीला कमेटी श्यामा श्याम के द्वारा भगवान की पावन लीलाओं का मंचन किया जाएगा यह उत्सव सत्ताईस मार्च तक चलेगा यज्ञाचार्य जी ने बताया कि यज्ञ भगवान की परिक्रमा मात्र से ही समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से सूरज कुंड तक गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस अवसर पर यजमान दिनेश पांडेय बृजेश त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी ,प्रमोद त्रिवेदी, अनूप पांडेय प्रधान,योगेंद्र अवस्थी, ओमप्रकाश पांडेय शिवम् मिश्रा गोपीनाथ दीक्षित प्रमोद टंडन अनिल पांडेय अमित पांडे सुनीत पांडेय ओम प्रकाश पांडेय विनोद बाजपेई रमेश बाजपेई जितेंद्र पांडेय श्रीधर पांडेय निर्मल पांडेय के के पांडेय सहित राम राज्य परिषद भारत विश्व धर्म सम्राट अनंत श्री स्वामी करपात्री संगठन से राष्ट्रीय सचिव धीरेश त्रिवेदी आकाश पांडेय शिव मिश्रा विकाश पांडेय अशोक राज संतोष शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे