
सीतापुर के शेखर न्यूज सूत्रो के अनुसार सीतापुर के आंख अस्पताल स्थित वी मार्ट शो रूम में चार से 6 वर्ष एवम सात से बारह वर्ष के आयू के बच्चों की पेंटिग प्रतिस्पर्धा का अयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चे उक्त अवसर पर उत्साहित नजर आए प्रतियोगिता मे चार से छह वर्ष के बच्चो में चन्द्र शेखर प्रथम आशवी सिंह द्वतीय और प्रमिधा शुक्ला ने त्रतीय स्थान प्राप्त किया सात से बारह वर्ष के बच्चो में सूर्यांश गुप्ता प्रथम तहसील लहरपुर की तनू त्रिवेदी ने द्वतीय जोबिया मिर्जा ने तृतीय और कार्तिकेय कुमार ने चर्तुथ स्थान प्राप्त किया सभी बच्चो को सम्मानित किया गया इस अवसर। पर वी मार्ट सीतापुर के शाखा प्रबंधक द्वारा बच्चों को पुरुस्कृत किया गया