गोंडा : कार और बाइक की टक्कर में मां बेटे की दर्दनाक मौत


गोंडा /मनकापुर : मनकापुर मार्ग पर दर्जीकुंआ के पास बिरवा बभनी गांव के समीप शनिवार की सुबह एक भीषण सडक हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठी मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक बिरवा बभनी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरा कर निकल रहा था। वह सडक पर पहुंची ही था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।
कार की ठोकर से बाइक सडक किनारे लगा लगी लोहे की रेलिंग से जा टकरायी और उसमें आग लग गयी। आग लगने से बाइक जलकर राख हो गयी। वहीं हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला अमीर(23) शनिवार की सुबह अपनी मां वसीमबानो (50) व बहन अफसाना (20) को लेकर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने मनकापुर जा रहा था। दर्जीकुंआ मनकापुर मार्ग पर बिरवा बभनी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के अमीर बाइक में तेल भराने के लिए रुका। तेल भरवाकर वह जैसे ही सडक पर पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी।
कार की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि अमीर बाइक समेत सडक किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराया। रेलिंग से टकराते ही बाइक में आग लग गयी और वह धू धू कर जलने लगी। इस दर्दनाक हादसे में अमीर व उसकी मां वसीमबानो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन अफसाना गंभीर रूप से घायल हो गयी। अफसाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी अंतर्गत दुर्गा भवानी के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है। एक घायल हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।