GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के करनैलगंज मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय आटा प्रथम के पास शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पहचान सूरज सिंह (25 वर्ष) निवासी ग्राम कडरू के रूप में हुई है। उसके चाचा संजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि सूरज सिंह सुबह 8:30 बजे परसपुर बाजार से बाइक लेकर घर लौट रहा था, तभी बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही सूरज की मौत हो गई।

सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सभाजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना में पुलिस ने बोलेरो चालक राम जतन सिंह, निवासी भोंदू पुरवा, आटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button