गोंडा : सगाई से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गोंडा के चार लोगों की मौत, तीन घायल

गोण्डा (बाराबंकी ) : सोमवार तड़के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में गोंडा जिले के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चौका घाट और रामनगर के बीच अंचल चंचल ढाबे के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मोहल्ला इमामबाड़ा, गोण्डा निवासी कार चालक अयान कुरैशी, खिराभा गांव निवासी रमाशंकर मौर्य, उनके भाई सुधीर मौर्य और भाभी शांति मौर्या के रूप में हुई है।

बताया गया कि सभी लोग कानपुर में एक सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना में रमाशंकर मौर्य की पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो मौके से फरार हो गया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहन आम लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। उधर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असमय मौत की खबर से खिराभा गांव और गोंडा शहर में शोक की लहर फैल गई। जैसे ही सूचना क्षेत्र में फैली, लोगों की भारी भीड़ मृतकों के घरों पर जुट गई। पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर यह हादसा हर किसी को भीतर तक झकझोर गया।