
Https://www.shekharnews.com
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा एनकाउंटर में ढेर, 26 लोगों की मौत का था जिम्मेदार
कश्मीर ।
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया था। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी। अब भारतीय सुरक्षा बलों को इस मिशन में बड़ी सफलता मिली है। हमले के तुरंत बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई। SIT ने सबूतों और खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ा ऑपरेशन तैयार किया। इस ऑपरेशन को नाम दिया गया ‘ऑपरेशन महादेव’। इस मिशन के तहत अब तक कुल तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा का है। इसे ही पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार माना जाता है।