GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बूथ स्तर से जिला स्तर तक कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा

परसपुर ( गोंडा ) : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर सोमवार को करनैलगंज विधायक अजय सिंह के जनसेवा केंद्र पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जयंती पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। परसपुर के मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि जयंती के अवसर पर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता और साक्षरता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान और विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर प्रत्येक बूथ स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

अभियान संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में अतिथियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित करें और उसकी जानकारी कार्यालय को प्रेषित करें ताकि समस्त कार्यक्रमों का विवरण क्षेत्रीय स्तर पर संकलित किया जा सके।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा, जिला मंत्री विनय शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, चेयरमैन वासुदेव सिंह, मण्डल अध्यक्ष आशीष गिरी, माधवराज तिवारी, हरिओम ओझा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साविता, विष्णुनारायण सिंह, राम सिंह, प्रदीप तिवारी, बृजेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंश बहादुर सिंह ने की तथा संचालन आशीष गिरी ने किया।

Related Articles

Back to top button