उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेवरियालखनऊ

हमारी मांगे थी स्व0 उत्कर्ष सिंह के हत्यारो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए… मल्ल समाज कुशीनगर

आज डी यम कार्यलय कुशीनगर मे पहुंच कर राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन दिया गया जिसमें हमारी मांगे थी स्व0 उत्कर्ष सिंह


हत्यारो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए , पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिले, इनका केश फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए. जिसे जल्दी न्याय मिल सके | साथ हीं सपा नेता की विवादित व्यान दिए गये वो या तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे या तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो, रत्नेश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहाँ अगर इस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सड़क पर उत्तर के धरना देने के लिए मजबूर होगा

इन विविध मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को डीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह राजेश मल्ल जी अनिल जी प्रदीप मल्ल जी अजय प्रताप मल्ल अनिल सिंह बादल छपरा अनिरुद्ध सिंह जी खड्डा सैकड़ो लोगों के साथ जाकर ज्ञापन दिया

Related Articles

Back to top button