जूनियर हाई स्कूल लहरपुर द्वितीय में शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन
लहरपुर (सीतापुर ) जूनियर हाई स्कूल लहरपुर द्वितीय में शिक्षा संवर्धन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हिंदी साहित्य परिषद लहरपुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने की कार्यक्रम का संचालन अनुपम राही ने किया इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए आगामी सत्र में शत प्रतिशत नामांकन पर चर्चा की गई इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए के आर पी अनवर अली ने कहा कि शिक्षकों का सदैव समान रहा है क्योंकि शिक्षक समाज का निर्माण करता है और नई पीढ़ी को योग्य नागरिक तैयार करता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार संतोष कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर ही देश को महान बनाया जा सकता है भारत को विश्व गुरु बनाने में शिक्षक ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट ने अभिभावकों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सेवाग्राम तथा सरदार सिंह को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुशीर अहमद , जैनुल हसन अंसारी , शिवसागर वर्मा, शिव लाली देवी, शगुफ्ता अंजुम , राज रानी रस्तोगी ,सरोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे