GONDAउत्तरप्रदेश

गोंडा : गरीब परिवार के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू

गोंडा : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब परिवार की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शादी अनुदान पोर्टल पर नया अपडेट किया गया है। अब पोर्टल पर आवेदक की ईकेवाईसी की जाएगी। आवेदक द्वारा भरे गये विवरण में से केवल उसके आवास व पुत्री की शादी की तिथि का सत्यापन ही संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अब आवेदक का सत्यापन त्वरित गति से होगा। अब कम समय में अधिक से अधिक आवेदकों को धनराशि भेजी जा सकेगी।
जनपद के पिछड़ी जाति के (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग छोड़कर) व्यक्तियों जिनकी पुत्री की शादी सम्पन्न हुए 90 दिन से अधिक का समय न हुआ हो एवं शादी सम्पन्न होने में 90 दिन का समय शेष रह गया हो वे योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाईट पर आनलाईन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/औपचारिकताओं (आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों) को संलग्न करते हुए हार्डकापी ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी एव शहरी क्षेत्र के आवेदक कार्यालय उपजिलाधिकारी के पास जमा करेगें। उन्होंने कहा आवेदक उoप्रo शासन द्वारा अधिसूचित पिछड़ी जाति से सम्बन्धित हो, जिसका वार्षिक आय शहरी क्षेत्र हेतु 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080 से अधिक न हो। अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है ।

Related Articles

Back to top button