GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जेठ के दूसरे बड़े मंगलवार पर परसपुर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, जगह-जगह भंडारे और जयकारों से गूंजा नगर

परसपुर (गोंडा)। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को परसपुर नगर में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही नगरवासी और ग्रामीण श्रद्धालु हनुमान मंदिरों की ओर निकल पड़े। पूरे नगर में ‘बोल बजरंग बली की जय’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। सीबीएन मार्ग, कर्नलगंज रोड, बेलसर रोड और बालपुर रोड समेत नगर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य भंडारे आयोजित किए गए।

भंडारों में पूड़ी-सब्जी, हलवा, छोला-चावल, कढ़ी-चावल, नुक्ती, लड्डू और शरबत जैसे व्यंजनों का वितरण किया गया। भक्तों के स्वागत के लिए आयोजकों ने शीतल जल, छायादार टेंट, पंखों और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की थी। प्रसाद वितरण के साथ पूरे दिन भजन-कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ चलता रहा। ‘हे दुख भंजन मारुति नंदन, सुन लो करुण पुकार, आज मंगलवार है, हनुमत का वार है’ जैसे भक्तिमय गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में सराबोर रहा।

सीबीएन मार्ग पर विशेष धार्मिक आयोजन के अंतर्गत बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बच्चाराम तिवारी ने विधिवत पूजा कर पुष्पमाला अर्पित कर किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए आयोजन को सफल बनाने वाले सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रदीप सोनी पिंटू, विवेक तिवारी और संतोष गुप्ता के नेतृत्व में नगर के प्रमुख स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया। विवेक तिवारी (मेडिकल स्टोर, परसपुर) ने अपने प्रतिष्ठान पर भव्य भंडारे का आयोजन कर पुण्य अर्जित किया।

श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर, काली माता स्थान, प्राचीन महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर और ब्रह्मदेव बाबा स्थान सहित नगर के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। दोपहर बाद से शुरू हुए प्रसाद वितरण में राहगीरों और ग्रामीणों ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रुक-रुक कर आने-जाने वाले लोगों को भी प्रसाद बांटा।

इस भव्य आयोजन में प्रदीप सोनी पिंटू, विवेक तिवारी, संतोष गुप्ता, अंशु सिंह, अनुज प्रताप सिंह, सूरज मिश्रा, राम सिंह, बृजभान सिंह, राहुल सिंह, शंकर गुप्ता, लक्की सिंह, राकेश सोनी, सतीश कुशवाहा, बबलू काजल, चंदन मिश्रा, विजय सिंह, अंशू सिंह, सोमू सिंह, पिंकू सिंह और मयंकर सिंह भोले सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे दिन नगर भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा और बड़ा मंगल पूरी श्रद्धा, उल्लास और संयोजन के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button