करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : सामाजिक न्याय सप्ताह के अवसर पर प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जनजागरण अभियान के अंतर्गत हुआ शिविर का आयोजन

गोण्डा : जनपद गोंडा के नगर पंचायत परसपुर में नगर पंचायत कार्यालय पर रविवार को सामाजिक न्याय सप्ताह के अवसर पर प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जनजागरण अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह श्रीवास्तव का मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने पुष्प माला से सम्मानपूर्वक स्वागत किया । मुख्य अथिति ने उपस्थित जनों को प्राकृतिक खेती के महत्व व परिणाम तथा मोटे अनाज के उपयोग के प्रति जागरूक करते हुए व मोटे अनाज के उपज को लेकर कृषकों से अपील की । परसपुर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन सिंह ने कहा कि मोटे अनाज के लगातार उपयोग से मधुमेह ,ब्लड प्रेशर, जैसी गंभीर बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है । इस अवसर पर एक रैली निकाल कर लोगो को मोटे अनाज के उपयोग एवं उपज व प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री परसपुर इतेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदीप तिवारी, पप्पू सिंह, चंदन सिंह विकास सिंह , सी पी सिंह, राम सिंह, धर्मराज सिंह, ठाकुर प्रसाद, शिव प्रसाद सिंह गुरेटी, राजेश पाण्डेय, राहुल सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, संदीप तिवारी, अजीत सिंह, अनुज सिंह, तुषार सिंह, बबलू सिंह, बृजेश सिंह, अरुण कनौजिया, प्रदुम चौधरी, अखिलेन्द्र सिंह समेत काफी संख्या में किसान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button