GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : आरएसएस शताब्दी वर्ष पर परसपुर में भव्य विजयादशमी उत्सव, शस्त्र पूजन और पथ संचलन से गूंज उठा क्षेत्र

परसपुर ( गोण्डा ) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को परसपुर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज मैदान में भव्य विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार प्रमुख सुभाष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भारत माता, भगवान श्रीराम, महर्षि वाल्मीकि, संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और गुरूजी माधव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि सुभाष ने कहा कि विजयादशमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संगठित समाज की शक्ति और आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने श्रीराम के जीवन से सीख लेते हुए रावण के अंत में संगठित शक्ति की भूमिका को रेखांकित किया और बताया कि मां दुर्गा ने भी इसी दिन महिषासुर जैसे आसुरी शक्तियों का विनाश किया था। उन्होंने कहा कि 1925 में डॉ. हेडगेवार ने इसी दिन नागपुर में संघ की नींव रखकर एक ऐसे संगठन की शुरुआत की, जो आज देशभर में सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत कर रहा है।

इस अवसर पर सीबीएन मार्ग पर बालपुर मार्ग, भौरीगंज मार्ग से होते हुए आटा तक विशाल पथ संचलन निकाला गया, जिसमें अनुशासन और उत्साह के साथ सैकड़ों स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित रूप से शामिल हुए । पथ संचलन के मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह जगह उत्साहपूर्वक स्वागत किया और चारों ओर ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष गूंजते रहे। कार्यक्रम में करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने भी स्वयंसेवक के रूप में सहभागिता की। आयोजन की अध्यक्षता भुजंग प्रसाद ने की, जबकि मंडल कार्यवाह शिवकुमार, खंड संघचालक श्यामसुंदर, विभाग प्रचारक प्रवीण, जिला प्रचारक सतीश, खंड कार्यवाह केपी सिंह, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अरुण शुक्ला सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से उपस्थित अन्य स्वयंसेवकों में सूरज सिंह, दीपक सिंह, पुत्ती सिंह, वंश बहादुर सिंह उर्फ विशाल, प्रशांत सिंह सोमू, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सोनी, डब्लू सिंह, जन्मेजय सिंह, विवेक तिवारी, प्रदीप सिंह गारमेंट्स, राघवेंद्र सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख प्रदीप पांडेय, राजाराम पासवान, अभिषेक रस्तोगी, विजय कुमार सिंह शिव कुमार सिंह , धीरेंद्र सिंह बबलू सिंह, मनोज सिंह, अंजनी शुक्ला, बीरू सिंह और रोशन लाल सोनी सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक संघ के लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित यह आयोजन केवल एक परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि समाज को संगठित, सजग और स्वाभिमानी बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button