गोंडा: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कंपनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा रैली
परसपुर / गोंडा : आजादी के अमृत उत्सव से पूर्व सोमवार को बड़े उत्साह के साथ एनसीसी कैडेटों के छात्र छात्राओं ने परसपुर चौराहे के सीबीएन मार्ग पर एक भव्य तिरंगा यात्रा रैली निकाल कर लोगों को महान राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया। स्थानीय कस्बे में स्थित महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में आज सुबह से ही आजादी के अमृत उत्सव की झलक दिखने लगी सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स के छात्र छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ ने लगभग एक किलोमीटर लम्बी कतार बना कर कस्बे में पहली बार एतिहासिक रैली निकाली राष्ट्रीय ध्वज और भारत माता की जय के उदघोष के जयकारों ने दर्शकों,कस्बा निवासियों और राहगीरों में ऊर्जा भर दी छात्र छात्राओं ने इस भव्य रैली के आयोजन का श्रेय कंपनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव को दिया ।
महाविद्यालय में कंपनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव ने एनसीसी कैडेटों के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या बीना सिंह शिक्षक कंपनी ऑफिसर लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव , शिव प्रकाश सिंह के विशेष योगदान की सराहना की । रैली में पुलिस प्रशासन एवं परसपुर के सभासद , गणमान्यजनों का सराहनीय योगदान मिला । परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने रैली की भव्यता देखते हुए छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों के छात्र छात्राओं में जो अनुशासन देखने को मिला वह अत्यंत सराहनीय है।