गोंडा : स्थानांतरण पर फूल माला पहनाकर भावभीनी आंखों से थाना परसपुर में कांस्टेबल मोहर्रिर के पद पर रहे ललित सिंह को दी गई विदाई





परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना में कांस्टेबल मोहर्रिर के पद पर रहे ललित सिंह के स्थानांतरण पर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय व पुलिस स्टाफ के लोगों द्वारा गुरुवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की श्री सिंह के करीब 4 वर्ष के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है । ललित सिंह ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया । हिंदू मुस्लिम का कोई भी त्यौहार रहा हो तो सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। आज विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने पहुंचकर परसपुर थाना पर ललित सिंह को भावभीनी आंखों से विदाई दी। पुलिस स्टॉफ व क्षेत्र के जनता का प्यार देखकर श्री सिंह की आंखें भी नम हो गई जाते-जाते उन्होंने सभी को गले लगाया और सभी को आने की बधाई दी। इस दौरान थाने के समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही है।




