गोंडा : कजरीतीज पर्व पर 25 अगस्त को मेला रूट के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रहेंगे बन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर ने जारी किया आदेश


परसपुर (गोण्डा)। कजरीतीज पर्व के अवसर पर 25 अगस्त 2025 को विकासखण्ड परसपुर के मेला रूट मार्ग पर स्थित सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्द रहेंगे। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर सुशील कुमार सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट गोण्डा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा के निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है। कार्यालय आदेश के अनुसार, मेला रूट के 200 मीटर परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों में 25 अगस्त सोमवार को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जिन प्रमुख मार्गों के अंतर्गत विद्यालयों को बन्द रखने के निर्देश हैं, वे हैं: (1) भौरीगंज से परसपुर मार्ग (2) करनैलगंज परसपुर मार्ग (3) परसपुर चौराहे से बालपुर मार्ग (4) परसपुर चौराहे से बेलसर मार्ग (5) पसका घाट मार्ग से परसपुर मार्ग तक (6) डेहरास चौराहे से कटहाघाट पुल मार्ग। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी गोण्डा, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) देवीपाटन मण्डल गोण्डा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा को प्रेषित की गई है।