उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सिंगाही-खीरी,साधन सहकारी समिति खैरीगढ़ में व नौरंगाबाद में आज शपथ समारोह का आयोजन

*साधन सहकारी समिति खैरीगढ़ में व नौरंगाबाद में आज शपथ समारोह का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें खैरीगढ समिति व नौरंगाबाद समिति के मुख्य अतिथि सांसद व ग्रह राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अजय मिश्रा टेनी के छोटे पुत्र डाक्टर अभिमन्यु मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री संजय सिंह सेंगर के द्वारा सहकारी समिति के नव *निर्वाचित अध्यक्ष श्री राम सिंह पुत्र पंकज सिंह व नौरंगाबाद समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी,व सभी सहकारी समिति के संचालकों को शपथ ग्रहण कराया इस मौके पर साधन सहकारी समिति के सचिव रवी कुमार शुक्ला, खैरीगढ प्रधान सुखदेव सिंह, मिश्रीलाल कनौजिया,लवकुश अवस्थी,रमन जयसवाल, डाक्टर यनयू ख़ान,बबलू गुप्ता, उत्तम कुमार सोनी, नगर *पंचायत अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा, उमाकांत जयसवाल,रवी गुप्ता, सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे वहीं नौरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में नौरंगाबाद साधन सहकारी समिति के नव निर्वाचित संचालक व सचिव राजकुमार रानां,देवेश कुमार अवस्थी (नानू ),नत्थू लाल,गुरजीत सिंह,नौरंगाबाद प्रधान रत्तीराम, *प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर यदुवेन्द्र कुमार अवस्थी (नेकू) सहित क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button