
19.05.2023
➡️लखनऊ- सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान,योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए-बृजभूषण,सभी सीटों पर भाजपा कमल खिलाने जा रही है-बृजभूषण,अयोध्या में साधु एक सम्मेलन करने जा रहे हैं-बृजभूषण,ये सम्मेलन किसी भी रूप से राजनीतिक नहीं है-बृजभूषण,न ही मेरे मुद्दे को लेकर यह सम्मेलन हो रहा है-बृजभूषण,’पहलवानों का धरना गुड टच और बैड टच की लड़ाई है’,पहलवानों के लगाए गए आरोप निराधार हैं- बृजभूषण,एक भी प्रकरण मेरे खिलाफ साबित हो गया-बृजभूषण,तो बिना कहे फांसी पर चढ़ जाऊंगा- बृजभूषण शरण
➡️लखनऊ – केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत,राज्य सरकार की अपील को हाईकोर्ट ने खारिज किया,ट्रायल कोर्ट के टेनी को बरी करने के फैसले पर HC की मुहर,लखीमपुर की निचली अदालत ने टेनी को कर दिया था बरी,निचली अदालत के फैसले के खिलाफ HC में की थी अपील,राज्य सरकार की अपील पर आज हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला,साल 2000 में हुई थी प्रभात गुप्ता की हत्या,2004 में ट्रायल कोर्ट ने अजय मिश्रा टेनी को किया था बरी.
➡️लखनऊ- बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर,कर्मचारी से जवाब तबल,एम्बुलेंस में मरीज की मौत पर डिप्टी CM ने बैठाई जांच,मामले में नोटिस जारी कर 2 दिन में मांगा जवाब,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया,बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को जांच के निर्देश दिए,सरकार की छवि धूमिल करने वाले नपेंगे-ब्रजेश पाठक.
➡️लखनऊ- यूपी में 6 जेल अधीक्षकों को मिली तैनाती,गोविंदराम शर्मा जेल अधीक्षक हमीरपुर बने,ब्रजेंद्र सिंह अधीक्षक आदर्श कारागार लखनऊ,बालकृष्ण मिश्रा जेल अधीक्षक संतकबीरनगर,विवेक शील त्रिपाठी जेल अधीक्षक बस्ती बने,प्रेम सागर शुक्ला जेल अधीक्षक देवरिया बने,प्रमोद कुमार सिंह जेल अधीक्षक गोंडा बनाए गए.
➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार सरोजनीनगर हज हाउस पहुंचे,हज यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा,ADM प्रशासन,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी मौजूद,जायरीनों के लिए स्वच्छ पेयजल,खाने की व्यवस्था,पर्याप्त साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश.
➡️लखनऊ – 21 मई से हज परिचालन एयरपोर्ट शुरू करेगा,हज यात्रा पर 14 हजार से ज्यादा यात्री जाएंगे,लखनऊ से 11,500 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे,वाराणसी के 2,500 यात्री भी लखनऊ से यात्रा करेंगे,सऊदी एयरलाइन की लखनऊ से 45 उड़ानें संचालित होंगी.
➡️लखनऊ- सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर,बाइक सवार युवक-युवती गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,बीकेटी थाने के सामने लगा लंबा जाम,भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक फरार.
➡️हापुड़- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,कप्तान-दारोगा के बीच गाली-गलौज का मामला,आरोपी दारोगा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस,आरोपी दारोगा को थाने से दी गयी है जमानत,आला अफसरों के दखल के बाद छोड़ा गया दारोगा,एसपी ने कल ही कराया था दारोगा का ट्रांसफर,ट्रांसफर के बाद रोकी थी दारोगा की रिलीविंग,खनन माफिया के कहने से सस्पेंड किया- पिता,दारोगा के पिता के एसपी पर प्रताड़ना के आरोप,दारोगा के उत्पीड़न की जड़ें खनन सिंडिकेट से,दहरा चौकी प्रभारी दारोगा ने रोका था अवैध खनन,कार्रवाई करने पर दारोगा किया गया था सस्पेंड,सस्पेंशन के बाद SP ने कराया था दारोगा का ट्रांसफर,आज सुबह पुलिस लाइन परेड में हुआ था ‘वाकयुद्ध.’
➡️प्रयागराज- आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर फिर टली सुनवाई,प्रयागराज पुलिस ने आज भी नहीं पेश की अपनी रिपोर्ट,पिछले कई तारीखों से मामले की सुनवाई टल रही,CJM कोर्ट ने सुनवाई के लिए 22 मई की डेट तय की, पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट को फैसला लेना है,उमेश पाल शूटआउट केस में आयशा नूरी का नाम आया था,आयशा नूरी के घर पर ही ठहरा था शूटर गुड्डू मुस्लिम,आयशा नूरी पर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप ,पति डॉ.अखलाक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने दी जानकारी.
➡️प्रतापगढ़- गोली से घायल हुआ युवक, पहुंचा एसपी ऑफिस,2 मार्च को पीड़ित युवक,और भाई को लगी थी गोली,फोन से बुलाकर आरोपियों ने की थी कई राउंड फायर,गोली बारी में दो सगे भाई समेत 3 लोग हुए थे घायल,पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ नामजद दी थी तहरीर,केस दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी,पीड़ित ने विवेचक पर गलत विवेचना का लगाया आरोप,पीड़ित शनि सिंह ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,नगर कोतवाली के रूपापुर में 2 मार्च को हुई थी गोलीबारी.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,अफजाल अंसारी की अपील पर टली सुनवाई,अफजाल को गैंगस्टर मामले में 4 की सजा हुई थी,सजा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर टली सुनवाई,सरकार की तरफ से कोर्ट से सुनवाई के लिए मांगा समय,अफजाल अंसारी के मामले में 24 मई होगी अलगी सुनवाई,गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई ,अफजाल ने सजा को रद्द करने की अपील दाखिल की,जमानत पर रिहा करने के लिए HC में अपील दाखिल की है.
➡️हाथरस- सरस्वती बीणा हॉस्पिटल में मरीज की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के लगाए आरोप,संविदा डॉक्टर संजय कुमार पर लापरवाही का आरोप,अस्पताल में संविदा के पद पर तैनात है डॉ.संजय कुमार,डॉ.संजय कुमार कई प्राइवेट अस्पतालों में सेवा देते हैं,महिला जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर है ,जिला अस्पताल को छोड़कर प्राइवेट अस्पतालों में सेवा देते हैं,परिजनों ने डॉ.संजय,हॉस्पिटल संचालन के खिलाफ तहरीर दी,सरस्वती बीणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मामला.
➡️अयोध्या- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का बयान ,आईटीआई का हमने आज निरीक्षण किया- कपिल देव ,‘अयोध्या को दुनिया का तीर्थ स्थान बनाने का संकल्प’,ITI को शानदार सुंदर बनाने का काम कर रहे- कपिल देव ,भगवान राम से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा- कपिल देव अग्रवाल,भगवान राम के आदर्शों पर हमें चलना चाहिए- कपिल देव ,लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीतेंगे-कपिल
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी ख़बर,छात्रनेता अजय सम्राट, आशुतोष पटेल के खिलाफ केस दर्ज,छात्रनेता हरेंद्र कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ,विवि परिसर में परीक्षा के दौरान अशांति फैलाने का आरोप,विवि के एक्टिंग प्रॉक्टर राकेश कुमार ने दर्ज कराया केस,छात्र नेताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर किया था हंगामा,कर्नलगंज थाने में तीनों के खिलाफ दर्ज कराया गया केस.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,सर्किट हाउस में सांसद, विधायकों से बातचीच की,अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की,बीजेपी ने सेमीफाइनल में बड़ी जीत हासिल की-केशव,लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 सीट जीतेगी- केशव,नगर निगम बीजेपी 17 और विपक्ष जीरो-जीरो-केशव ,महाराजा भगीरथ जयंती समारोह में शामिल हुए केशव.
➡️अयोध्या- बेटी की बरामदगी के लिए आमरण अनशन पर बैठी मां ,बुजुर्ग मां तिकोनिया पार्क में आमरण अनशन पर बैठी,भारतीय किसान यूनियन भानु गुट कर रहा समर्थन,भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता भी बैठे ,2022 से लापता है किशोरी, 1 साल से नहीं हुई बरामदगी,पड़ोसी गांव के ही एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप, अयोध्या के थाना खंडासा के चिरौली गांव का मामला.
➡️बलिया- नगर निकाय चुनाव में धांधली का मामला,मतगणना में धांधली को लेकर अनशन की शुरूआत,3 दिवसीय क्रमिक अनशन की हुई शुरूआत,प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप,जिला प्रशासन पर मतगणना में धांधली का आरोप,धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद,बलिया के चितबड़ागांव नगर पंचायत का मामला.
➡️अयोध्या- अपहरण दुष्कर्म,हत्या के मामले में 9 साल बाद फैसला,कोर्ट ने आरोपी नदीम को उम्र कैद की सजा सुनाई,आरोपी नदीम पर 40 हजार रुपये का लगाया जुर्माना,विशेष न्यायालय पॉक्सो द्वितीय ने सुनाई सजा,किशोरी का अपहरण,बलात्कार कर की गई थी हत्या,अयोध्या के थाना खंडासा के बारी गांव का मामला.
➡️बुलंदशहर- सतपाल उर्फ सतबीर की हत्या का मामला,हत्या में शामिल 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल,तमंचा बरामद,नहर के पास सतपाल उर्फ सतबीर का मिला था शव,मृतक की पत्नी ने कुलदीप,विपिन को किया था नामजद,खुर्जा देहात पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
➡️मऊ- MP/MLA कोर्ट से अब्बास अंसारी को मिली अगली तारीख,अब्बास के भाई के मौजूद नहीं होने से कार्रवाई नहीं हो सकी,हेट स्पीच मामले में 2 जून को अब सुनाया जाएगा फैसला,अब्बास ने चुनाव में प्रशासन से हिसाब किताब की बता कही थी,हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी पर दर्ज है मुकदमा.
➡️प्रयागराज- ADG अभियोजन आशुतोष पांडे की नियुक्ति रद्द,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नियुक्ति को रद्द किया,आशुतोष पांडेय की नियुक्ति अवैध,गलत-हाईकोर्ट,6 माह में नई नियुक्ति करने के आदेश दिए,CRPC की धारा 25 ए (2) के तहत हो नियुक्ति-HC,जस्टिस एसपी केसरवानी की डिवीजन बेंच का आदेश.
➡️आगरा – ताजनगरी आगरा पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त,राज्य सूचना आयुक्त है अजय कुमार उप्रेती,आगरा मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की,आयुक्त ने लगाया कई अधिकारियों पर जुर्माना,जन सूचना का तय समय पर निस्तारण नहीं किया,2022 में 42 और 2023 में 20 अधिकारियों पर जुर्माना.
➡️बलिया- स्टेशन के बाहर महिला सेक्स वर्करों का जमावड़ा,शराबी महिलायें जमकर मचाती है उत्पात,नशे में महिलाएं जमकर करती मारपीट,यात्रियों के सामने मारपीट का वीडियो वायरल,शहर में महिला सेक्स वर्करों से जनता परेशान,कोतवाली ऑक्टेनगंज पुलिस चौकी के पास की घटना.
➡️अलीगढ़ – एसजेडी,रघुवीर बाल विद्यालय के छात्र गुटों में टकराव,दोनों छात्र गुटों के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल,मारपीट की घटना में एक छात्र बताया जा रहा घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लिया,गांधी पार्क थाना इलाके के टीकाराम कॉलोनी की घटना.
➡️जालौन- हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से दुकान में लगी आग,दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख,आग की लपटों से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल,फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर आग बुझा रही,एट थाना के मां पीतांबरा गेस्ट हाउस के पास का मामला.
➡️हरदोई- 5 लोगों ने साथियों के साथ मिलकर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी,5 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज,सीओ,तहसीलदार ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को शान्त कराया,सण्डीला क्षेत्र के गरिन्दखेडा मजरा लूमामऊ का मामला.
➡️बांदा- पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा पहुंची बांदा,संयुक्त मंच के तत्वाधान में निकली रथ यात्रा,संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्री पहुंचे,प्रदेश महामंत्री शिबरन सिंह यादव पहुंचे बांदा,कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की.
➡️बागपत- हैमर थ्रो खिलाड़ियों के हजारों कीमत के हैमर चोरी,दूसरी बार चोरी हुए दर्जनों खिलाड़ियों के हैमर,हैमर चोरी होने से खिलाड़ियों में दिखा भारी रोष,बालेनी थाने से चंद दूरी पर मकान से चोरी हुए हैमर.
➡️कन्नौज- दबंगों ने युवक पर किया हमला,हनक दिखाने के किया गया हमला,युवक को बुरी तरह पीटकर दबंग फरार,घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी,तिर्वा कोतवाली के बंशीपुरवा का मामला.
➡️दिल्ली- जापान के हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा,भारत अपनी संप्रभुता और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध-पीएम,सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है-PM मोदी.
➡️दिल्ली- G-7 बैठक में हिस्सा लेने PM मोदी हिरोशिमा पहुंचे,PM मोदी से हो सकती है यूक्रेनी राष्ट्रपति की मुलाकात,राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हो सकती है मुलाकात,युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार मिलेंगे दोनों नेता.
➡️दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,एलजी साहब SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे?-केजरीवाल,2 दिन से सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल साइन नहीं की?,क्या केंद्र सरकार SC का आदेश पलटने वाली है?-केजरीवाल,क्या LG साहिब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं?,इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे?- केजरीवाल
➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी का बयान,अडानी ग्रुप की शेयर कीमतों में हेरफेर नहीं की गई-मुकुल,संबंधित पार्टी के लेनदेन का उल्लंघन नहीं किया गया-मुकुल,आज सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई है-मुकुल रोहतगी,अडानी ग्रुप के प्राइस स्टेबल है- मुकुल रोहतगी,कोई वॉयलेशन नहीं किया गया है-मुकुल रोहतगी,अडानी ग्रुप के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगे हैं-मुकुल