
➡️स्विट्ज़रलैण्ड के स्की रिज़ॉर्ट में धमाके में अब तक 40 की मौत की ख़बर।स्विट्ज़रलैंड के मशहूर क्रांस-मोंटाना रिसॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुए ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत।
➡️ दिल्ली।वोडाफोन आइडिया पर 638 करोड़ जीएसटी देनदारी, कोर्ट जाएगी टेली कम्पनी।
➡️ लखनऊ।सबने ‘बाटी-चोखा’ प्रेम से खाया
हमने मिलजुलके नव वर्ष मनाया!
-नये साल पर अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ प्र
➡️ पटना। रावड़ी देवी का जन्मदिन आज, लेकिन पटना में सूना है आवास।घर से बेदखल कर दिए गए तेज प्रताप यादव ने मां को लेकर किया भावुक पोस्ट।राबड़ी देवी और लालू यादव दिल्ली में हैं, यह पहला अवसर है कि जब उत्सव के दिन राबड़ी आवास सूना है। तेजस्वी यादव भी अपनी पत्नी के साथ विदेश की यात्रा पर हैं।तेज प्रताप ने लिखा कि कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।
➡️ इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है।
➡️ दिल्ली।केंद्र सरकार का शानदार फ़ैसला।तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाने का फ़ैसला, एक फ़रवरी से लागू होगा नया टैक्स,सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला की कीमतें बढ़ेंगी।
➡️ संभल हिंसा के मुख्य आरोपी और फरार गैंगस्टर शारिक साठा के खिलाफ NBW और उद्घोषणा नोटिस के बाद अब BNS की धारा 85 के तहत कुर्की की कार्रवाई की तैयारी है।
➡️ लखनऊ।डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने रोगियों को दी सौगात प्रदेश के 64 CHC पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगेगी डिजिटल एक्सरे मशीनों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी इटावा के 4, कन्नौज के 2 CHC में लगेंगी एक्सरे मशीन रायबरेली के 5, संभल के 3 CHC में होगी।
➡️ Australia ने #England के खिलाफ सिडनी में 4 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है ।
➡️ चित्रकूट ।निबंधक कार्यालय से घुस लेते पकड़ा गया लिपिक लिपिक वली उज्जमा को रंगे हाथ घुस लेते पकड़ा कर्वी कोतवाली में एंटी करप्शन टीम की पूछताछ।
➡️ 2026 की शुरुआत, कमर्शियल गैस 111 रु महंगी, पर CNG में मिली राहत,2 रू सस्ती।


