
❣️TOP 17 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
!!. खबरें..!!
==========================
1. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को बम से ‘उड़ाने’ की धमकी, आधी रात को सुरक्षा बलों की आपातकालीन बैठक।
2. अब सोना-चांदी की 24×7 ट्रेडिंग! क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स ने लॉन्च किए USDT में सेटल होने वाले TradFi कॉन्ट्रैक्ट।
3. I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर तलाशी, शेक्सपीयर सरणी थाना ने ED के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए किया मामला दर्ज, स्थानीय थाना को बताये बिना रेड, अवैध अनुप्रवेश सहित अन्य आरोप।
4. गंगा सागर में लापता या अस्वस्थ लोगों के लिए नई पहल, डिजिटल मोबाइल रेडियो का उपयोग कर करेगा प्रशासन।
5. दिल्ली में FSSAI के केन्द्रीय दफ्तर में भेजा गया दीघा जगन्नाथ धाम के भोग का नमूना, अब प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार।
6. SIR: 31 लाख ‘अनमैप्ड’ वोटरों में से 25 लाख 60 हजार 476 को हियरिंग के लिए घर पर दी जा चुकी नोटिस : EC
7. SIR: बांग्लादेश तथा भारत दोनों जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम! हियरिंग के लिए नदिया के तेहट्ट में कंटीले तारों को काटकर अवैध रूप से आया युवक गिरफ्तार।
8. रामभद्राचार्य बोले- अमेरिका की दादागिरी खत्म होगी, भारत बनेगा अजेय, कहा- हिंदू जहां रह रहा है, वर्चस्व के साथ रहेगा, POK भी हमें मिलेगा।
9. गुजरात: ब्रिटेन के वीजा के लिए फर्जी शादी और तलाक का खेल, पुलिस ने किया बड़े घोटाले का भंडाफोड़।
10. बिहार: सीतामढ़ी में 2000 रुपया प्रतिदिन के भाड़े पर मिल रहा पिस्टल! आर्थिक तंगी दूर करने का खौफनाक आइडिया।
11. यूपीः गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूकते पकड़ा गया जावेद, वीडियो सामने के बाद गिरफ्तार।
12. स्लीपर बसों को बनाने में लापरवाही पर होगा सख्त ऐक्शन, नितिन गडकरी ने कहा- CBI जांच करवाएंगे।
13. बिहारः वैशाली में पति को छोड़कर महिला ने रिश्ते में भाई से की कोर्ट मैरिज, पहला पति बना गवाह, बोला- मुझसे भी लव मैरिज की थी।
14. रात भर बवाल, ईरान के 100 शहरों में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या, राष्ट्रीय झंडा फाड़ा; इंटरनेट और फोन सर्विस बंद।
15.‘ऊर्जा का लालच..’: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति का ट्रंप पर हमला; रूस और चीन के लिए खोला दरवाजा।
16. ट्रंप का 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलने का एलान, भारत-फ्रांस के नेतृत्व वाला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) भी शामिल।
17. T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दूसरी बार ICC को लिखा पत्र, अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई।
==========================


