गोंडा : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के संदेश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया गया आयोजन



परसपुर : कम्पोजिट विद्यालय राम भरोसे पुरवा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं योगाभ्यास से की गई। यह शिविर महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय परसपुर गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। तत्पश्चात कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा तिवारी के नेतृत्व में निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान स्वाती ओझा, द्वितीय स्थान गरिमा गौतम व तृतीय स्थान कृतिका गुप्ता ने प्राप्त किया।


नारी सशक्तीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने ग्राम सिताबी पुरवा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” संदेश के साथ रैली निकाली। बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की हिंदी प्रवक्ता डॉ. अनुपमा सिंह मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए बालिकाओं का आत्मनिर्भर होना अति आवश्यक है, साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर डॉ. अनूप शुक्ल, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, नरेंद्र नाथ पाण्डेय, रंजू सिंह आदि उपस्थित रहे।