उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सरकारी पैसों से अय्याशी कर रहा बड़े फहट्टेबाज में शुमार मोहम्मद चांद चढ़ा लखनऊ के साइबर थाने के हत्थे….

नीरज मिश्रा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
सरकारी पैसों से अय्याशी कर रहा लखनऊ के बड़े फहट्टेबाज में शुमार मोहम्मद चांद चढ़ा लखनऊ के साइबर थाने के हत्थे जो की
सरकारी रुपयों की फ्री की कार मारुति विटारा ब्रेजा में भर रहा था फर्राटा फर्राटेदार कार समेत लखनऊ की साइबर थाने की पुलिस ने एक बेहद ही संवेदनशील केश को सुलझाकर किया कार समेत आरोपित को गिरफ्तार।
साइबर थाना लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान मोहम्मद चांद उर्फ सनी जॉनसन पुत्र साइमन जानसन निवासी बाटी एनक्लेव केशव नगर थाना – मड़ियांव जनपद लखनऊ के रूप में हुई है ।
फर्जी बैंक और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का अधिकारी बनकर फर्जी मेल आई डी बनाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मेल भेजकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी जानकीपुरम लखनऊ के सरकारी फंड का फिक्स डिपाजिट करने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए यूनियन बैंक की शाखा विधानसभा मार्ग हजरतगंज लखनऊ में फिक्स डिपाजिट अकाउंट खुलवाकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फंड को उपरोक्त बैंक के खाते में 120 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर कर ली गई !!*
लखनऊ की साइबर थाने की पुलिस ने आरोपित को बेहद ही मशक्कत के बाद आरोपित को कार समेत महाराष्ट्र प्रांत के पुणे हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया ।
इस बेहद शातिर आरोपित को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव उपनिरीक्षक प्रशांत रघुवंशी आरक्षी संजय कंसौधन , धनीश यादव व विवेक यादव की रही अहम भूमिका ।

Related Articles

Back to top button