अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

पाकिस्तान बॉर्डर से रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा मोहब्बत, 6 साल के बच्चे ने 1200 किमी लगाई दौड़,सीएम योगी ने मंच पर बुलाकर किया सम्मानित

अयोध्या।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।ऐसा ही आज रामनगरी अयोध्या में देखने को मिला।पाकिस्तान बॉर्डर पंजाब के छह साल के इस बच्चे ने जो कर दिखाया है उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।इस छोटे बच्चे को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि पंजाब से दौड़कर अयोध्या पहुंचा।इस छोटे बच्चे की श्रद्धा देखकर राम मंदिर ट्रस्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए।सीएम योगी ने प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में इस नन्हें राम भक्त को मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र और मोबाइल देकर सम्मानित किया।

छह वर्षीय मोहब्बत पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर के फाजिल्का जिले के अबोहर कस्बे से शुक्रवार को रामनगरी पहुंचा।इस छोटे बच्चे ने 14 नवंबर से दौड़ लगाना शुरू किया और लगभग 1200 किलोमीटर दौड़ लगाकर रामनगरी पहुंचा है।इस बच्चे ने प्रतिदिन 19-20 किमी दौड़ लगाई है।भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे मोहब्बत ने रामलला का दर्शन-पूजन किया।

रामनगरी पहुंचे राम भक्त मोहब्बत ने कहा है कि एक साल पहले जब प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी उसे एक सपना आया कि राम जी उसे बुला रहे हैं।ये बात उसने अपने पिता को बताई और पैदल ही अयोध्या जाने की बात कही।दो महीने पहले बच्चा पंजाब से निकलता है और लगभग 1100 किलोमीटर चलकर रामलला के दरबार पहुंच गया।

अपने पिता के साथ दो महीने पैदल चलकर आज राम नगरी पहुंचे बच्चे ने कहा कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित किया, इस कारण भी बहुत अच्छा लगा।

Related Articles

Back to top button