उत्तरप्रदेश

मिश्रित समाचार

➡️…लखनऊ

➡लखनऊ रमाबाई रैली स्थल पर होगी मतगणना

➡रमाबाई रैली स्थल पर 164 टेबल तैयार हो रहे हैं

➡रमाबाई अम्बेडकर स्थल पर 164 टेबल पर मतगणना होगी

➡इनमें एआरओ और आरओ की टेबल शामिल हैं

➡मतगणना के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं

➡मतगणना के लिए एक हजार से अधिक कर्मचारी होंगे

➡मतगणना करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण कल

➡मतगणना विधानसभा क्षेत्र के आधार पर की जाएगी
➡️….देवर ने की भाभी से कोर्ट मैरिज, शराब के नशे में बड़े भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के देवरिया में देर रात दो सगे भाइयों में शराब के नशे में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर चारपाई के पाए से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्यारोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछतताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने 15 दिन पूर्व बड़े भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी से कोर्ट मैरिज किया था. इसी को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा था. बीती रात इसी के चक्कर में एक की जान चली गई. मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
➡️..आइजोल में भूस्खलन और लगातार बारिश से 22 लोगों की मौत, 13 शव बरामद 8 लापता

पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान के लैंडफॉल के बाद अब इसका मिजोरम में भी देखने को मिल है. चक्रवात रेमल के बाद भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण मिजोरम में मंगलवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक ढह गई पत्थर की खदान में 13 लोग शामिल थे.

मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बड़े भूस्खलन में आइजोल जिले में एक पत्थर की खदान ढह जाने से दो नाबालिगों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए.
➡️….आगरा

➡यूनियन बैंक की ऊपरी मंजिल में लगी आग

➡बैंक के अंदर से उठ रहा है धुआं,इलाके में हड़कंप

➡पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

➡कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

➡शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

➡न्यू आगरा क्षेत्र के दयाल बाग में है यूनियन बैंक
➡️…आगरा

➡4 साल की मासूम की हत्या से हड़कंप
➡️
➡ईंट से कुचलकर की मासूम की हत्या

➡बाजरे के खेत में लहूलुहान मिली मासूम

➡पिता के साथ खेत पर खरबूजे लेने आई थी

➡अचानक हुई लापता, 2 घंटे बाद लहूलुहान मिली

➡निबोहरा क्षेत्र के हिमायूपुर रोहई का मामला
➡️ दिनांक २८ मई २०२४ को वि.ख.त्रिवेदीगंज के ग्राम त्रिलोकपुर में त्रिलोकेश्वर महादेव मन्दिर पर मेरे सहपाठी पंडित राजेश अवस्थी द्वारा ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़ा मंगल के पावन अवसर पर आयोजित विशाल भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया व सभी सम्मानित ग्रामवासियों को बड़ा मंगल की बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरुण अवस्थी, प्रख्यात हिन्दी कवि श्री सुनील बाजपेयी, राजन शुक्ला, प्रधान मोहम्मद पुर अभय प्रताप सिंह गुड्डू, पूर्व प्रधान गौरी नीरज सिंह, पंकज सिंह खैरा, मनोज सिंह चिलूला सहित सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button