
Breaking News
मिर्जापुर ।
अपना दल एस के युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, कैंसर से पीड़ित थे छानबे विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल, सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल के बेटे है छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, मुंबई में इलाज के दौरान हुई मौत,छानबे सुरक्षित सीट से थे विधायक ।पूरे क्षेत्र में शोक की लहर ।