पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्रो से तीन वारंटी गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस द्वारा रविवार को जनपद के दो विभिन्न थाना क्षेत्रो से तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमे थाना चील्ह की पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमे उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी महेन्द्र पुत्र सुक्खू निवासी मतियारी थाना चील्ह को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा
इसी क्रम मे थाना लालगंज की पुलिस द्वारा दो वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जिसमे उपनिरीक्षक धंनजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी उमाशंकर .कमलाशंकर पुत्र चोनर निवासी तुरकहा थाना लालगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप मे 16 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 11995/- नगद व ताश के पत्ते बरामद
मीरजापुर जनपद के दो विभिन्न थाना क्षेत्रो के रविवार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप मे थाना कोतवाली शहर की पुलिस द्वारा 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र व उनकी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की खास सूचना पर थाना क्षेत्र से 16 आरोपियो गिरफ्तार किया गया जिसमे राजेन्द्र पुत्र स्व0शर्मानन्द शर्मा .मुन्नू लाल पुत्र हरिश्चन्द निवासी बड़ी माता इमली महादेव.महेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मछली का पुल घंटाघर शहर कोतवाली व रवि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गजाधर की गली. कुलदीप सिंह पुत्र स्व0अमर सिंह निवासी मालवीय नगर मकरी खोह रोहित कसेरा पुत्र रमेश निवासी भटवा की पोखरी वीरू गुप्ता पुत्र बाबू नन्द निवासी गुरूहट्टी बाजार मनोज कसेरा पुत्र राजेन्द्र निवासी बेलखरिया थाना कोतवाली कटरा तथा सचिन कुमार पुत्र स्व0 रूपचन्द्र निवासी मीरशाह की गली कदमतर थाना कोतवाली शहर जाहिद अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी बुन्देलखण्डी अल्पना सिनेमा के पास थाना कोतवाली कटरा विनय सोनी पुत्र अमरनाथ निवासी भैरोनाथ की गली थाना कोतवाली शहर मोहम्मद अन्सारी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पक्की सराय थाना कोतवाली शहर बाबू लाल पुत्र बालमुकुन्द निवासी महुवरिया थाना कोतवाली कटरा लालू पुत्र स्व0 ससरूद्दीन निवासी नारघाट कोतवाली शहर .मठल्लू पुत्र बच्चा लाल निवासी गैबीघाट थाना कोतवाली शहर व फिरोज पुत्र अरशद निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार कर जमातलाशी से ₹ 7795/- नगद, मालफड़ से 4000/- रू0 व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली शहर पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
पुलिस द्वारा उन्तीस व्यक्तियो का चालान
मीरजापुर पुलिस द्वारा रविवार को जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली कटरा मे एक थाना कछवां मे तीन थाना हलिया मे एक थाना जिगना मे तेरह व थाना चुनार मे एक व्यक्ति का चालान किया गया ।
ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे