
एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
पहाड़ों पर पहुंचा पश्चिम विक्षोभ
भारी बर्फबारी भी देखने को मिलेंगी
अगले 24 घंटे के बाद कई राज्यों में बारिश की गतिविधि शुरू हो जाएगी
27 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी
जैसे उत्तराखंड ‘पंजाब ‘ हरियाणा ‘राजस्थान ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर
👆
इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
कुछ इलाके तेज बारिश देख सकते हैं
एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है
गरज चमक के साथ रुक – रूक कर झमाझम बारिश देखने को मिलेंगी
बादल आ जाते रहेंगे
आज 26 फरवरी को भी कई इलाके में कुछ बादल देखें जा सकेंगें
यह मौसमी सिस्टम 1 मार्च तक जारी रहेगा
👆🌤️🌥️☁️☁️🌦️🌦️🌧️🌧️