अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

अयोध्या: पत्रकार हितों को लेकर यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों संग सार्थक वार्ता…..

अयोध्या: पत्रकार हितों को लेकर यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों संग सार्थक वार्ता

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद रहे

पत्रकार उत्पीड़न, ‘पत्रकार पुरम’ आवास योजना व प्रशासनिक समस्याओं पर खुली चर्चा

अयोध्या। स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं और उनके हितों को लेकर आज यूपी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों— सूर्य प्रताप शाही और जेपीएस राठौर— के साथ एक सार्थक वार्ता आयोजित हुई। यह बैठक सिविल लाइन स्थित पार्क इन होटल में बीजेपी के पत्रकार सहभोज कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुई।

बैठक में अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार— वीएन दास (नवभारत टाइम्स), रमाशरण अवस्थी (दैनिक जागरण), मुकेश पांडेय (दैनिक जागरण), आदर्श शुक्ला अमर उजाला ,स्वर्मिल चंद्रा हिंदुस्तान,केबी शुक्ला (न्यूज 18), राजेंद्र सोनी दूरदर्शन, केके मिश्र (स्वतंत्र चेतना), आकाश गुप्ता (हिंदी खबर न्यूज चैनल), आकाश सोनी (प्राइम न्यूज), पवन मिश्र (अयोध्या समाचार), संजीव आजाद (न्यूज नेशन न्यूज चैनल), मनमीत गुप्ता, प्रवेश पांडे जी न्यूज, राजेंद्र दुबे सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकार उत्पीड़न का मामला उठा, निष्पक्ष जांच का आश्वासन

बैठक में न्यूज 18 के अयोध्या संवाददाता केबी शुक्ला ने दैनिक भास्कर डिजिटल के पत्रकार सौरभ शुक्ला के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न का मामला जोर-शोर से उठाया। इस मुद्दे पर सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई और उत्पीड़न करने वाले सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर दोनों मंत्रियों ने निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मी को हटाने का आश्वासन दिया।

पत्रकार पुरम’ योजना पर भी हुई चर्चा

पत्रकारों ने लंबे समय से लंबित पत्रकार आवास योजना ‘पत्रकार पुरम’ को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। इस मुद्दे पर मंत्रियों ने जल्द समाधान निकालने की बात कही।

आईजी प्रवीण कुमार की सराहना

पत्रकारों ने आईजी प्रवीण कुमार की सराहना करते हुए कहा कि वे जिले में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

मिल्कीपुर उपचुनाव में सहयोग की अपील

बैठक के दौरान मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। मौके पर मौजूद बीजेपी प्रत्याशी चंद्र भानु पासवान ने पत्रकारों से चुनाव में सहयोग की अपील की।

यह बैठक पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई, जिसमें प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन मिला। इस पूरे कार्यक्रम का श्रेय बीजेपी के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह का रहा।

Related Articles

Back to top button