अयोध्याउत्तरप्रदेशबैजलपुर
Trending
मनकापुर गोण्डा निवासी,अयोध्या में SBI का पीओ सरयू में कूदा,डूबा एवं मौत…..* 01.01.2026

जनार्दन पाण्डेय शेखर न्यूज़ अयोध्या
अयोध्या.
अयोध्या में SBI का पीओ सरयू में कूदा:पीठ से बैग तक नहीं उतारा, पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी*
अयोध्या में SBI के पीओ ने सरयू नदी में नये पुल से कूदकर जान दे दी। वह कल दोपहर 12 बजे पुल पर पहुंचे। वहां से पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी। इसके बाद पीठ पर लदा बैग बिना उतारे वह कूद गए। दिन का वक्त होने के चलते पुल पर भीड़भाड़ थी।
लोगों ने उन्हें कूदते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात करीब 8 बजे मैनेजर का शव मिला। बैग में मिले कागजों से उनकी शिनाख्त राम बाबू सोनी (38) के रूप में हुई।
पुलिस ने रात को परिवार को जानकारी दी। राम बाबू सोनी गोंडा जिले के मनकापुर के रहने वाले थे। वह बहराइच में SBI ब्रांच में तैनात थे। बैंक के पीओ ने सुसाइड क्यों किया? वजह अभी क्लियर नहीं हो पाई है।



