➡लखनऊ – शामली मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल, गुरूग्राम मेंदाता अस्पताल में सुनील का इलाज जारी, सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं, ऑपरेशन के दौरान गॉल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काटकर निकालना पड़ा, अभी 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई है, ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे सुनील कुमार, कल शामली में एनकाउंटर में घायल हुए थे सुनील कुमार
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में रोज जाम का झाम, लक्ष्मण मेला मैदान रोड, निशातगंज में जाम, विधानसभा मार्ग, हजरतगंज के आसपास ट्रैफिक जाम, दिनभर VIP निकालती है पुलिस, आम आदमी परेशान, आम आदमी का दफ्तर और धंधे पर जाना मुहाल
➡लखनऊ – जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि आज, जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश यादव, जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, महाकुंभ में राजनीति हो रही – अखिलेश यादव, महाकुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए- अखिलेश, हमारे लोगों ने स्नान किया, तस्वीर नहीं डाली-अखिलेश, भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया बनकर आई है – अखिलेश, BJP के लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा चाहते हैं- अखिलेश, ये लोग समाज में नफरत चाहते हैं – अखिलेश यादव, मिल्कीपुर में BJP ने पुलिस आगे कर दी – अखिलेश, पुलिस-प्रशासन इशारे पर काम कर रहा – अखिलेश यादव
➡कानपुर – युवती के साथ मोबाइल लूट की वारदात, मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरे दूसरी बाइक से टकरा कर गिरे, युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग हुए इकट्ठा, लोगों ने तीनों लुटेरों को पकड़ कर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, युवती के साथ हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, गोविंदनगर के पीलापुल धर्मकांटे के पास का मामला
➡अयोध्या – बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का बयान, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर है- इकबाल अंसारी, रामलला के विराजमान हुए 1 साल पूरे हो गये- इकबाल अंसारी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुसलमानों ने सम्मान किया-इकबाल , ‘आज मंदिर बनकर तैयार हो गया,सभी की आस्था जुड़ी है’ , ‘अयोध्या में भाईचारा भी है विकास भी है रोजगार भी है’
➡सहारनपुर – सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर पर हुआ हादसा, तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराया, सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए पलटा, हादसे में ट्रक चालक घायल,अस्पताल में भर्ती, गागलहेडी के केलाशपुर देहरादून हाईवे की घटना
➡बदायूं – उच्च अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानते डीपीआरओ, आरोपी सचिव को बचाते नजर आ रहे डीपीआरओ , सचिव पर भ्रष्टाचार और गबन का दोषी सिद्ध है , दोषी पाये जाने के बावजूद DPRO ने नहीं की कार्रवाई , शिकायतकर्ता ने डीपीआरओ की शिकायत डीएम से की, आखिर आरोपी सचिव को क्यों बचा रहे डीपीआरओ, बदायूं के म्याऊ ब्लाक क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – DGP प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया-DGP , प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे DGP प्रशांत कुमार , संगम तट पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने लगाई डुबकी
➡प्रयागराज – महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक शुरू, सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, अरैल के त्रिवेणी संकुल में कैबिनेट की बैठक, दोनों डिप्टी सीएम कैबिनेट बैठक में मौजूद, योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्री बैठक में मौजूद, बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे CM, मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे सीएम
➡प्रयागराज – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला, ‘अखिलेश को नेत्र महाकुंभ में आखों का इलाज कराना चाहिए’ , उन्हें अपने दिमाग का भी इलाज कराना चाहिए- केशव
➡बुलंदशहर – दबंगों ने कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, घटना के वक्त दुकान पर बैठा था पीड़ित, कल हुए विवाद के बाद दबंगों ने मारी गोली, मारपीट,कई राउंड फायरिंग करने का आरोप, दबंगों और कपड़ा व्यापारी में कल हुई थी मारपीट, आज दबंगों पर हमला कर फायरिंग का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, सिकंदराबाद के मंडावरा की मढ़ैया का मामला
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता, मिडिल क्लास परिवारों के लिए मेनिफेस्टो जारी, अरविंद केजरीवाल ने अलग मेनिफेस्टो जारी किया, मिडिल क्लास सभी सरकारों का ATM – केजरीवाल, सबसे ज्यादा परेशान मिडिल क्लास – केजरीवाल, मिडिल क्लास की आमदनी टैक्स में जाती है- केजरीवाल, किसी ने मिडिल क्लास के लिए काम नहीं किया- केजरीवाल
➡दिल्ली – बेटे के बिना नहीं रह सकती तो मर जाओ, ऐसा कहना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं- SC, ऐसे वाक्यांश कहना खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं- SC, महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस खारिज, जस्टिस बीवी नागरत्ना,जस्टिस SC शर्मा की पीठ का आदेश, ‘अपराध साबित करने के लिए प्रत्यक्ष,परोक्ष उकसावा होना चाहिए’, प्रेमी से शादी बिना नहीं रह सकती कहना भी आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता, BJP चुनाव नहीं लड़ रही, गुंडागर्दी कर रही- केजरीवाल, पुलिस के सामने खुलेआम पैसा बांटा जा रहा- केजरीवाल, दिल्ली वालों को इन गुंडों से बचाना है – केजरीवाल, BJP के गुंडों को दिल्ली पुलिस का संरक्षण- केजरीवाल, दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक हार होगी – केजरीवाल
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, पंजाबी समाज का घोर अपमान हुआ- संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के बयान से सिख समाज आहत- संजय, प्रवेश वर्मा ने कहा, पंजाब नंबर की गाड़िया दिल्ली में घूम रहीं, इसे प्रवेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस के लिए खतरा बताया- संजय, उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड के लिए खतरा बताया- संजय सिंह, हमारे कार्यकर्तओं को मारा, पीटा जा रहा – संजय सिंह