शाम 7:30 बजे की बड़ी प्रमुख खबरें…….* 03.02.2025
➡लखनऊ-भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल लखनऊ पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत, भूटान नरेश ने भी CM योगी का अभिवादन किया, कलाकारों ने भारतीय संस्कृति में स्वागत किया, वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसला अफजाई की, भूटान नरेश मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, संगम पर पावन त्रिवेणी स्नान,दर्शन-पूजन करेंगे , प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे, DGP प्रशांत कुमार,DM विशाख जी रहे मौजूद
महाकुंभ-6 बजे तक 2 करोड़ 23 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम में 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कर रहे कल्पवास, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नान, बसंत पंचमी पर त्रिवेणी संगम में आखिरी शाही स्नान जारी
➡महाकुंभ-4 बजे तक 1 करोड़ 88 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम में 1.98 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्थी की लगाई डुबकी, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कर रहे कल्पवास, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नान, बसंत पंचमी पर त्रिवेणी संगम में आखिरी शाही स्नान जारी
➡अमेठी-भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों के घायल का मामला, सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे सीओ अतुल सिंह, सीओ ने घायल लोगों से घटना के सम्बन्ध में ली जानकारी, घायल दो लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े टैंकर में घुसी थी ईको कार, ईको-कार घुसने से महिला समेत 8 लोग हुए थे घायल, शुकुल बाजार क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास का मामला
➡शाहजहांपुर-बिजली संविदा मजदूर कर्मियों का हंगामा, 294 विद्युत संविदा मजदूरों को हटाया गया, पूरे डिवीजन से 294 संविदा मजदूरों को हटाया, संविदा मजदूरों में रोष,निजीकरण का कर रहे विरोध, अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना जारी, संविदा कर्मियों ने लखनऊ में घेराव करने की दी चेतावनी
➡कन्नौज-सपा नेताओं ने तहसील प्रशासन पर लगाया आरोप, बिना किसी आदेश बुलडोजर कार्रवाई करने का लगाया आरोप, सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर किया प्रदर्शन, बिना नोटिस दिए बुलडोजर कार्रवाई करने का लगाया आरोप. , बुलडोजर कार्रवाई में कई भेड़ों की मौत होने का भी आरोप, सपा नेताओं ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की उठाई मांग, हसेरन ब्लॉक के भदौरिया पुरवा गांव का मामला
➡कानपुर -50 किलो चांदी ठगने वाले शातिर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, ठग ने कारोबारी के साथ 50 किलो चांदी की ठगी की थी, कारोबारी अजय को लगातार पैसे देने के लिए टहलाता रहा, परेशान होकर कारोबारी ने कोतवाली में दर्ज कराई FIR
➡सिद्धार्थनगर-भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार आयशर ट्रेलर के पीछे जा घुसा, ड्राइवर, खलासी की मौके पर ही हुई मौत, 5 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती, मृतक ड्राइवर रायबरेली जिले का है निवासी, मृतक खलासी बांसी कोतवाली के सोनखर का निवासी, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बस्ती बांसी मार्ग के शिवनगर थाना क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली-लोकसभा में राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, ‘मेक इन इंडिया’ का आइडिया अच्छा है- राहुल गांधी, लेकिन सरकार इसे सफल बनाने में नाकाम-राहुल गांधी , ‘मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 60 साल के सबसे निचले स्तर पर’, उत्पादन के मोर्चे पर देश की विफलता पर चिंता-राहुल, ‘मोबाइल देश में नहीं बन रहे, असेंबलिंग तक सीमित’, सामाजिक तनाव और असमानता बढ़ने का आरोप, युवाओं के मुद्दे पर INDIA गठबंधन की प्रतिबद्धता, बढ़ती असमानता को देश के लिए “बड़ा संकट” बताया
➡नोएडा -हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी अरेस्ट, 16 वर्ष बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, आरोपी ने बच्चे के करंट लगाकर की थी हत्या, 2009 से आरोपी संजय चल रहा था फरार , पुलिस के डर से नेपाल में रह रहा था आरोपी, पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा, नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
➡बहराइच -पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने खाया विषैला प्रदार्थ, गुजरात में काम करता पति, फोन पर हुई थी कहासुनी, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को कराया भर्ती, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा महिला का इलाज, बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के बैकुंठ का मामला
➡उन्नाव -पुलिस ने सपा समर्थक समेत 20-25 अज्ञात पर दर्ज की FIR, सपा समर्थक शशांक समेत कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में FIR, सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को उकसाने का भी आरोप, पुलिस से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया मुकदमा
➡इटावा-बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार हुआ फरार, बेटे ने नामजदों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, भरथना क्षेत्र के नगला ताल सम्पर्क मार्ग की घटना
➡सुल्तानपुर -बाइक सवार युवकों पर गोली मार भागने का आरोप, हाथ में गोली लगने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, घायल का विपक्षियों से बताया जा रहा जमीनी विवाद, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चुग्घूपुर का मामला
➡सुल्तानपुर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, कबाड़ की दुकान पर बेची जा रही प्राथमिक विद्यालयों की किताबें, कल बोरे में बरामद हुई थी कबाड़ की दुकान पर किताबें, BSA उपेंद्र गुप्ता मामले में बोलने से काट रहे कन्नी, लंभुआ कोतवाली के सर्वोदय नगर मोहल्ले का मामला
➡हरदोई-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत का मामला, मृतक बाइक सवार युवक की हुई पहचान , बघौली थाना क्षेत्र के रामपुर का रहने वाला था मृतक अजीत, कछौना थाना क्षेत्र के लखनऊ-हरदोई मार्ग का मामला
➡लखनऊ-छेड़खानी और दुराचार के आरोप में डॉक्टर अरेस्ट, महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया था केस दर्ज, पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट किया
➡हाथरस-शॉर्ट सर्किट होने से मूंगफली के गोदाम में लगी आग, करीब 20 लाख की मूंगफली आग में जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी का मामला
➡लखनऊ -स्टंटबाज़ी करने वाले 2 युवकों की गिरफ्तारी, ऐतिहासिक घंटाघर रोड पर थार से कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने फैजान अली-हैदर अब्बास को किया अरेस्ट, महिंद्रा थार गाड़ी को भी पुलिस ने किया सीज़, ठाकुरगंज पुलिस ने स्टंटबाजों को किया अरेस्ट
➡बांदा-संदिग्ध हालत में विवाहिता ने की आत्महत्या, युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, मारपीट कर की हत्या, शव लटकाने का लगाया आरोप, पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया, बिसंडा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव का मामला
➡दिल्ली-5 फरवरी को दिल्ली चुनाव का होगा मतदान, दिल्ली में 5 फरवरी को अवकाश घोषित हुआ, सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं बंद रहेंगे
➡सोनभद्र में परेशान सब्जी विक्रेता हुए नाराज, एक हफ्ते पहले दुकानदारों को रेलवे प्रशासन ने हटाया था , रेलवे रामलीला मैदान से सब्जी दुकानदारों को हटाया था, नाराज सब्जी दुकानदारों ने रोड पर जाम कर किया प्रदर्शन, प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को समझा बुझाकर शांत कराया
➡अयोध्या-शहर के पॉश इलाके में शटर काटकर मेडिकल स्टोर से चोरी, चार कैश काउंटर से चोरी किए गए रुपए, घटना CCTV में कैद, कोतवाली नगर के जायसवाल मेडिकल स्टोर नाका का मामला
➡बरेली-चोरी की योजना बना रहे 3 बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट, बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 कारतूस, चाकू बरामद, चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़, SP दक्षणी आंशिक वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी, फरीदपुर क्षेत्र के बीसलपुर अंडरपास के पास हुई मुठभेड़
➡श्रावस्ती में डीएम अजय द्विवेदी ने की बड़ी कार्रवाई, फार्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी प्रगति पर की कार्रवाई, लापरवाही पर दो लेखपालों को किया निलंबित , 1 TAC पर भी गिरी निलंबन की गाज, कई कर्मचारियों का रोका वेतन, मिली चेतावनी, रजिस्ट्रेशन, ई केवाईसी की धीमी चाल पर जताई नाराजगी , लेखपाल सर्वेश सिंह के विरुद्ध हुई निलंबन की कार्रवाई, 4 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश, फार्मर रजिस्ट्री अभियान में श्रावस्ती ने टॉप 10 में बनाई जगह
➡अयोध्या-मिल्कीपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, महाकुंभ हादसे पर मिल्कीपुर में यूपी सरकार को घेरा, कभी भी शाही स्नान की परम्परा नहीं टूटी- अखिलेश, ‘मुहूर्त,नक्षत्र योग पर संत शाही स्नान करते आए हैं’, ‘सनातन परंपरा को तोड़ने का काम इस सरकार ने किया’
➡अयोध्या-मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार का शोर थमा, 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए होगा मतदान, मिल्कीपुर में सपा-बीजेपी में सीधी टक्कर, सपा से अजीत प्रसाद, BJP से चंद्रभान पासवान, 8 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव की काउंटिंग
➡दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार का शोर थमा, 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव की मतगणना होगी
➡हाथरस-बड़े भाई की लापरवाही से छोटे भाई की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ट्रैक्टर पीछे करते समय छोटे भाई की कुचलकर मौत, कोतवाली हसायन क्षेत्र के मोहल्ला अहीरान की घटना
➡जालौन-3 दिन पहले हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 3 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया, उधारी के रूपयों को लेकर नाबालिग की हत्या की थी, शराब के नशे में किशोर पर किया था पत्थर से हमला, कालपी कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गुढ़ा का मामला
➡आगरा -ट्रैक्टर की चपेट में आई बच्ची का मामला, नगर निगम ठेकेदार के ट्रैक्टर की चपेट में आई बच्ची, उपचार के दौरान बच्ची को मृत किया घोषित, बच्ची के शव को चौकी पर लेकर पहुंचे परिजन, ठेकेदार को चौकी पर बुलाने पर अड़े परिजन, ठेकेदार से बीस लाख बतौर मुआवजा की मांग भी की, परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोग भी चौकी पर पहुंचे, थाना एत्माद्दौला ट्रांस यमुना कॉलोनी का मामला
➡अयोध्या -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान, BJP के कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में मेहनत की है, हम लोगों ने अपनी बात घर घर तक पहुंचाई है, ‘BJP बड़े अंतर से मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतने जा रही’, अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर बोले भूपेंद्र चौधरी, इस तरह की घटना समाज के लिए दुखद है, पार्टी की पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, अपराधियों को चिन्हित करके कठोर कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-भूटान के राजा जिग्मे खेसर के सम्मान में रात्रिभोज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रात्रिभोज में किया आमंत्रित, रात 8 बजे राजभवन में राज्यपाल की ओर से रात्रिभोज
➡बाराबंकी -बिजली विभाग से हटाए गए सैकड़ों संविदा कर्मी, बिना नोटिस दिए हटाए गए सैकड़ों बिजली संविदा कर्मी, हटाए जाने से नाराज संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश, प्राइम वन कंपनी द्वारा संविदा कर्मियों को हटाया गया, कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन
➡लखनऊ -घुमंतू गिरोह का सक्रिय सदस्य सूरज पारदी गिरफ्तार, जनपद गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी, गाजियाबाद और पंजाब से है 50-50 हजार का इनामी, STF ने थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद से किया अरेस्ट
➡गोरखपुर-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की ऑनलाइन पत्रकार वार्ता, VC के माध्यम से पत्रकारों को रेल मंत्री ने किया संबोधित, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर रही मौजूद, ‘बजट में UP को रेलवे के लिए 19858 करोड़ रुपये मिले’, UPA की तुलना 18 गुना ज्यादा बड़ा है बजट, डबल इंजन की सरकार में UP लगातार आगे बढ़ रहा
➡पीलीभीत-मरौरी ब्लॉक में करोड़ों के टेंडर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, चहेते ठेकेदारों को ब्लॉक में दे दिए गए करोड़ों के टेंडर, तीन खास फर्मों को कई करोड़ के 25 बड़े टेंडर बांटे गए, टेंडर खुलने के समय से पहले ही वांट देने का गंभीर आरोप, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा, BDO ने टेंडर में की घपलेबाजी , प्रतिद्वंदी ठेकेदारों ने टेंडर में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की, नाला, खड़ंजा, RCC मार्ग बनाने के निकलाने गए ब्लॉक में टेंडर, पीलीभीत क्षेत्र की मरौरी ब्लॉक में टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार
➡बुलंदशहर-कांग्रेस नेता राज बब्बर का बयान, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत, बिना शिक्षा के हम आगे नही बढ़ सकते हैं, शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है, दोनों सरकारें शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, स्वस्थ भारत ही दुनिया पर राज कर सकता है
➡फिरोजाबाद -तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक सवार व्यक्ति की मौत,बेटा घायल, थाना नारखी में बेंदी की पुलिया पर हादसा
➡पीलीभीत-मरौरी ब्लॉक में करोड़ों के टेंडर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, चहेते ठेकेदारों को ब्लॉक में दे दिए गए करोड़ों के टेंडर, तीन खास फर्मों को कई करोड़ के 25 बड़े टेंडर बांटे गए, टेंडर खुलने के समय से पहले ही बांट देने का गंभीर आरोप, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा, BDO ने टेंडर में की घपलेबाजी, प्रतिद्वंदी ठेकेदारों ने टेंडर में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की, नाला, खड़ंजा, RCC मार्ग बनाने के निकलाने गए ब्लॉक में टेंडर, पीलीभीत क्षेत्र की मरौरी ब्लॉक में टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार
➡बाराबंकी -पंकज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, स्वाट,सर्विलांस,थाना सफदरगंज ने की गिरफ्तारी, हत्या के बाद शव को इंदिरा नहर में फेंका था
➡फर्रुखाबाद -कार सवार का बाइक सवार बदमाशों ने किया पीछा, ड्राइवर ने अनहोनी को देखते हुए कार को भगाया, फर्रुखाबाद मार्ग पर आकर कार पर चलाएं ईट पत्थर, कार रोकने पर बदमाशों ने ड्राइवर पर किया हमला, भारी भीड़ जमा होने पर बदमाश मौके से हुए फरार, ड्राइवर ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी, ड्राइवर का पुलिस ने सीएचसी में कराया मेडिकल, थाना कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर का मामला
➡बाराबंकी -2 नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, थाना रामनगर पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा , किशुनपुर मोड़ ग्राम किशुनपुर से किया अरेस्ट, कब्जे से 52 क्विंटल अवैध भांग बरामद की
➡झांसी-तेज रफ्तार 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, शिवपुरी की ओर से आ रहे ट्रक का फटा टायर, विपरीत दिशा से आ रहे हैं ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा
➡श्रावस्ती पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘धरपकड़’, 12 घण्टे में 25 वारंटियों को किया गिरफ्तार , वारंटियों पर कई अदालतों में चल रहा मामला, NDPS ,आर्म्स एक्ट समेत कई अपराधों में शामिल, 4 थानों की पुलिस ने एक साथ की धर पकड़