➡लखनऊ- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर उठ रही मांग, केंद्रीय,राज्य कर्मियों के विभिन्न संगठन करेंगे आंदोलन, 21 जनवरी को केंद्रीय स्तर पर दिल्ली में बैठक होगी , 10 से 20 फरवरी तक केंद्रीय स्तर पर ऑनलाइन पिटिशन, PM और CM को पोस्टकार्ड भेजने का शुरू करेंगे अभियान.
➡लखनऊ- राम जन्मभूमि परिसर में नहीं बनेगा सुरक्षा कारणों से म्यूजियम, राम जन्मभूमि में राम मंदिर का निर्माण 60 फीसदी हुआ पूरा, ट्रस्ट का मानना है संग्रहालय बनाना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं, राम कथा संग्रहालय को अपने अधीन लेने की योजना बना रहा ट्रष्ट.
➡लखनऊ- सफाई कर्मियों की जेम पोर्टल से तैनाती महंगी, नगर निगम को प्रतिदिन प्रति कर्मचारी अधिक खर्च करने होंगे , 308 के बजाय 374 रुपए प्रतिदिन खर्च करने होंगे , नगर निगम में जेम पोर्टल के जरिए ग्लोबल टेंडर की शुरुआत , करीब 400 सफाईकर्मी इन्वेस्टर्स समिट में लगाए जाएंगे, सर्विस चार्ज का भी 1% अधिक करना होगा भुगतान.
➡लखनऊ- 18 जनवरी को बीजेपी में बड़ी बैठक, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की होगी बैठक, बूथ मतदाताओं को लेकर बैठक में चर्चा होगी, डाटा प्रबंधन तय करने की रणनीति पर चर्चा, जिले में लाभार्थियों का भी डाटा जुटाएगी BJP.
➡लखनऊ- अप्रैल से महंगा हो जाएगा गाय और कुत्ता पालना, पेट्स क्लीनिक और ब्रीडिंग सेंटर चलाने वाले लाइसेंस लेंगे, एक व्यक्ति लाइसेंस लेकर अधिकतम 2 कुत्ते ही पाल सकेगा, चिप वाले लाइसेंस के लिए जल्द जारी होगा टेंडर.
➡लखनऊ- कोहरे के चलते कई रोडवेज बसें निरस्त, रोडवेज बसें निरस्त होने से डग्गामार बसों की मौज, यात्री जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं सफर, कोहरे की वजह से 4800 सरकारी बसें हो चुकीं निरस्त.
➡लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट पर बनेगी पंचवटी, 28.89 हेक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा, पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिखाई जा रही सक्रियता, एयरपोर्ट पर हरियाली बढ़ाने की मिल चुकी है अनुमति.
➡लखनऊ- लखनऊ में लंबे समय बाद आज मौसम ख़ुशनुमा , लखनऊ से लंबे समय बाद हटी कोहरे की धुंध, सुबह से ही राजधानी लखनऊ में निकली धूप.
➡लखनऊ- 26 जनवरी से कांग्रेस शुरू करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान , लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे.
➡गाजीपुर – नेपाल में विमान हादसे में गाजीपुर 4 लोगों की मौत , उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के 4 युवकों की मौत , सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर की मौत, 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा की भी विमान हादसे में मौत , चारों युवक 13 जनवरी को नेपाल घूमने गये थे, विमान हादसा से पहले एक युवक फेसबुक पर लाइव था, सोनू नाम का युवक फेसबुक पर लाइव कर रहा था.
➡मेरठ- छात्रा के किडनैप मामले में दो दिन बाद केस, शनिवार को स्कूल से लौटती छात्रा हुई किडनैप, दो दिन तहरीर लेकर बैठी रही सरूरपुर पुलिस, 15 दिन पहले हुई शिकायत में भी कार्रवाई नहीं, पखवाड़े पूर्व छेड़छाड़,बदनीयती की शिकायत की, पूर्व शिकायत पर होती कार्रवाई तो नहीं होती किडनैप , सीओ से शिकायत के बाद दर्ज कराया गया केस, सरूरपुर के एक गांव की 10वीं की छात्रा का किडनैप.
➡मेरठ- एक करोड़ की बिजली चोरी में SDO निलंबित, मुजफ्फरनगर की दाना फैक्ट्री में पकड़ी थी चोरी, दो जेई समेत चार कर्मी पहले हो चुके हैं सस्पेंड, एमडी ने SDO प्रणव कुमार पर की कार्रवाई, मुजफ्फरनगर की स्नेहा ट्रेडर्स फैक्ट्री में बिजली चोरी.
➡मेरठ- 4 जनवरी को किडनैप किट्टो का नहीं लगा सुराग, 12 दिन बाद NCRB में अपलोड किया डाटा, पुलिस का दावा- 5 टीमें बच्ची की तलाश में जुटी, घर की देहरी से किट्टो को उठा ले गया बदमाश, टीपीनगर के मुल्तान नगर में हुई है वारदात.
➡मेरठ – RSS नेता-सर्राफ की कोठी में बदमाशों का अटैक, महिला समेत 4 बदमाश किराये का घर मांगने आये, बात करते वक्त अचानक घर की बहू पर अटैक, घर के कुत्ते ने बदमाशों पर किया जबाबी हमला, कुत्ते के हमले के बाद भाग गये आरोपी बदमाश, शंकर आश्रम के संचालक है विजयवीर रस्तोगी, वेस्ट यूपी में RSS का प्रमुख केन्द्र है शंकर आश्रम.
➡बागपत – दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को दिया 3 तलाक, तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला, थानाभवन के युवक से हुई थी महिला की शादी, पुलिस ने पति समेत 6 के खिलाफ किया केस दर्ज, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं विवाहिता.
➡मेरठ – एक दिन में 1000 हजार करोड़ बढ़े निवेश प्रस्ताव, अब मेरठ में 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, 20 जनवरी को मेरठ में आयोजित होगा इन्वेस्टर समिट, डीएम का दावा- निवेश लेकर आयेगा 60 हजार नौकरियां, मेरठ के ब्राबुरा होटल में इन्वेस्टर समिट का आयोजन.
➡बागपत- आधार कार्ड में नाम ठीक करने पर ठगी, महिला के बैंक खाते से उड़ाए हजारों रुपए, फिंगरप्रिंट लेकर उड़ाए 30 हज़ार रुपए, बैंक खाते से तीन बार में निकाले रुपए, पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर, दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी का मामला.
➡बस्ती – जिले में 2 थानेदारों का हुआ डिमोशन SP ने की कार्रवाई, नगर और पैकोलिया थानाध्यक्षकों बनाया गया चौकी इंचार्ज, थाने से हटाकर चौकी इंचार्ज बनाये जाने पर विभाग में चर्चा, नगर थाना प्रभारी धर्मेद्र तिवारी को बनाया बभनान चौकी इंचार्ज, पैकोलिया थाना प्रभारी रहे दिलीप सिंह को बनाया घघौवा चौकी इंचार्ज, रुधौली थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर को हटाकर जन सूचना सेल भेजा गया.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी के दौरे का चौथा दिन, मुख्यमंत्री योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरक्षनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, पत्रकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का है संगोष्ठी कार्यक्रम.
➡हापुड़- तेज रफ़्तार ऑटो बाइक बचाने के चक्कर में पलटा, सड़क पर पैदल जा रहा वृद्ध ऑटो के नीचे दबा, वृद्ध की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, हादसे में ऑटो सवार 4 यात्री गंभीर रुप से घायल, पिलखुवा कोतवाली के दहपा के पास की घटना.
➡कानपुर- कानपुर में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों सामान जलकर हुआ राख, दमकल विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू, आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान, हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के लवकुश विहार का मामला.
➡हापुड़ – दिनदहाड़े कचहरी के बाहर हुए शूटआउट का मामला, 5 महीनों से शूटरों की तलाश में खाक छान रही पुलिस, पुलिस लाखों के इनामी तीनों शूटरों के पकड़ने में नाकाम, कचहरी के बाहर गोलियां बरसाकर हत्या की गई थी.
➡बिजनौर- बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, वेस्ट का सही निस्तारण ना होने पर कर्मियों को निर्देश, कई अस्पतालों में बायोमेडिकल कलेक्शन शेड नहीं, मेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण वेस्ट एजेंसी से कराये-CMO.
➡लखीमपुर- उचौलिया क्षेत्र में लगातार अवैध खनन, सूचना पर SDM मोहम्मदी टीम ने कार्रवाई की, मौके से 1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज किए गए, बीट दारोगा कानूनगो लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब, उचौलिया पुलिस के संरक्षण में हो रहा था अवैध खनन.
➡बरेली- हथियारबंद बदमाशों ने घर में डाली डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर घर में डाली डकैती, लाखों का सामान लेकर बदमाश मौके से फरार, 4 अन्य घर और 1 दुकान में भी चोरी की वारदात, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के 10 कारतूस भी ले गए बदमाश, सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधोली गांव की घटना.
➡हरदोई- शाहाबाद सीएचसी में इमरजेंसी व्यवस्था ठप, नशेड़ी स्टाफ ने दुत्कार कर महिला मरीज को भगाया, तीमारदारों से भी सीएचसी स्टाफ ने की अभद्रता, रात में पीड़िता को छोड़कर जा चुकी थी एम्बुलेंस, रात में दूसरे अस्पताल जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, शाहाबाद इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡लखीमपुर- घने कोहरे के चलते दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर, हादसे में कार सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत, कार सवार महिला की दो बेटियां गंभीर घायल, दूसरी कार में बैठे संपूर्णानगर SHO भी घायल, घायलों को पलिया CHC में भर्ती कराया गया, पलिया के मझगईं के पास हुआ सड़क हादसा.
➡कानपुर देहात – दबंग महिलाओं की दबंगई का वीडियो आया सामने, दबंग महिलाओं ने 1 महिला को घर में घुसकर पीटा, दबंग महिलाओं का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल, कौड़ी मोहम्मदपुर गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡लखीमपुर- लखीमपुर शहर में सांडों का आतंक जारी, दो सांडों की लड़ाई से यातायात हुआ ठप, दो सांडों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, गौशाला निर्माण के बाद भी घूम रहे पशु, शहर के संकटा देवी रोड पर भिड़ गए सांड.
➡बरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर कला की घटना.
➡कानपुर देहात – पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर ट्रक को पकड़ा, 55 गोवंशो को ले जाते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार, SP ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के दिए निर्देश, कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के पंचमपुरवा गांव का मामला.
➡झांसी – नई बस्ती मोहल्ले में 2 माह की बच्ची घर से गायब , परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ढूंढने में जुटी, बच्ची के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र का मामला.
➡हापुड़- ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, पटरी क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी, ददायरा फाटक के पास का मामला.
➡हापुड़ – निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे से हजारों का सामान चोरी , 3 कुंतल सरिया 35 लीटर डीजल लेकर चोर हुए फरार , थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा की घटना.
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन, सीएम योगी ने लोगों की समस्याओं को सुना, गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पूजा अर्चना की.
➡बागपत- आधा दर्जन मकानों में आई दरार का मामला, दरारों ने सिस्टम की लापरवाही की खोली पोल, अनुमति लिए बिना बिछा दी गई गैस पाइपलाइन, बागपत के कस्बा ठाकुरद्वारा मोहल्ले का मामला.
➡मऊ- तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 1 की मौत, 3 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, हलधरपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की घटना.
➡मेरठ – 10 साल की बच्ची का बाजार से अपहरण, 6 दिन पहले किडनैप हुई थी बच्ची, 6 दिन में पुलिस नहीं तलाश पाई किडनैपर्स, बेटी, किडनैपर का पता देने वालों पर ईनाम, लिसाड़ीगेट के श्यामनगर से हुआ अपहरण.
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में रहेंगे, हाईकमान को जोशीमठ के हालात की देंगे रिपोर्ट, BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे , उत्तराखंड के कई नेता राज्य कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल.
➡हरिद्वार- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का बयान, भर्ती घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई हो रही- निशंक, सरकार की कार्रवाई से सभी को सबक मिलेगा- निशंक, जोशीमठ में सरकार तेजी से काम कर रही है – निशंक, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया- निशंक.
➡देहरादून- UKSSSC के बाद UKPSC में पेपर लीक मामला, वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का बयान, युवाओं को अहित नहीं होने देगी सरकार- अग्रवाल, सरकार के सभी फैसले युवा हित में हैं – अग्रवाल.
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में अगले तीन दिन कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार, ठिठुरन के साथ बारिश की भी संभावना है- मौसम विभाग, 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, यूपी में बारिश की संभावना.
➡दिल्ली- नई EVM को लेकर आज चुनाव आयोग दे रहा डेमो, विज्ञान भवन में सभी राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को बुलाया गया, विज्ञान भवन में रिमोट वोटिंग मशीन पर आज होगी चर्चा.
निर्मल दुबे मिर्जापुर।