
17.05.2023
▶️लखनऊ- 2024 चुनाव के लिए बीजेपी की संगठनात्मक तैयारियां तेज ,आज नोएडा में पश्चिम क्षेत्र की बीजेपी की बड़ी बैठक ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में होंगे शामिल ,प्रदेश भर में क्षेत्र से लेकर मंडल और जिला स्तरीय बैठकें होंगी,बैठक का समापन यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह करेंगे ,आज ही काशी क्षेत्र की बैठक वाराणसी में होगी , प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में होंगे शामिल , ब्रज क्षेत्र की बैठक गोरखपुर में 18 मई को होगी , कानपुर और अवध क्षेत्र की बैठकें 19 मई को होंगी , 20 और 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठके होंगी , मंडल कार्यसमिति की बैठक में 22, 23 और 24 मई को होगी.
➡️लखनऊ- केजीएमयू में आधे डॉक्टर छुट्टी पर,छुट्टी पर जाने से इलाज में हो रही दिक्कत,ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होते ही मरीजों संख्या बढ़ी, अभी आधे ही डॉक्टर गए है अवकाश पर , दो महीने मरीजों की जान पर आफत रहेगी.
➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, आज नोएडा में रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पश्चिम क्षेत्र की कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन करेंगे.
➡️लखनऊ- आगामी यूपी विधान परिषद उपचुनाव हेतु प्रत्याशी घोषित, भारतीय जनता पार्टी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, पदमसेन चौधरी और मान्वेंदर सिंह को बनाया प्रत्याशी.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे सीएम आवास में प्रस्तुतीकरण बैठक, यूपी रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मस्यूटीकल्स एंड इनोवेशन के संबंध में बैठक, सुबह 11 बजे राशन दुकानों के अपग्रेडेशन के संबंध में बैठक.
➡️अयोध्या- सांसद संजय सिंह आज अयोध्या के दौरे पर, 2:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सांसद संजय सिंह, होटल शाने अवध में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, जीते हुए पार्षद से भी करेंगे मुलाकात.
➡️मेरठ- शास्त्रीनगर में दम्पत्ति की नृशंस हत्या का मामला,इकलौते बेटे ने दोस्त संग की थी मां-पिता की हत्या, शराब पीकर मां की पिटाई करता था पिता प्रमोद़, प्रमोद की हत्या के दौरान मां जागी, मां का कत्ल, कत्ल से, पहले, मैंगोशेक में पिलायी नींद की गोली, हत्याकांड को अंजाम देकर गुरूग्राम गया आर्यन,आर्यन, उसका दोस्त आदित्य गिरफ्तार किया गया,गाजियाबाद की सरिया फैक्ट्री में कर्मी थे प्रमोद, प्रमोद की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर, नौचंदी के शास्त्रीनगर में हुई सनसनीखेज वारदात .
➡️मेरठ – माधवपुरम में सरकारी अनाज की पलटी का मामला, बड़े ट्रकों से अवैध वाहनों में भेजा गया सरकारी अनाज, सिंगल स्टेज योजना के तहत अनाज की पलटी अवैध है, पिछले दिनों फूड कमिश्नर यूपी ने जारी किया था आदेश, मेरठ के अफसरों ने आदेश की उड़ाई धज्जियां, चुप बैठे, पूरे जिले में सिंगल स्टेज योजना में धड़ल्ले से गड़बड़ियां, अब तक दो मामलों पर नहीं हुआ ठेकेदारों पर केस, नौचंदी में भी धर्मकांटे पर हुई थी सरकारी राशन पलटी, फूड कमिश्नर, डीएम के मुकदमा दर्ज करने के है आदेश, माधवपुरम नायरा पंप के पास कल मिली थी अनाज पलटी.
➡️मैनपुरी- किशोरी को जिंदा जलाकर हत्या,पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप ,युवक लगातार किशोरी से करता था छेड़छाड़, गंभीर रूप से जली हुई किशोरी को हायर सेंटर रेफर,रास्ते में किशोरी ने तोड़ा दम, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज , फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस, शहर कोतवाली के अंतर्गत नगला पजाबा की घटना.
➡️कौशाम्बी – संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध महिला की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मौके पर दो थानों की फ़ोर्स मौजूद,कड़ा धाम थाना इलाके के किठाव गांव का मामला.
➡️कुशीनगर- भाजपा और सपा के पूर्व प्रत्याशियों के बीच मारपीट,नगर पंचायत अध्यक्ष पद के थे दोनों प्रत्याशी,मारपीट में सर्मथक और परिजन हुए जख्मी,भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी पर लगाया आरोप,घर में घुसकर महिलाओं को बुरी तरीके से पीटा,पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य फरार,हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी नगर पंचायत का मामला.
➡️अम्बेडकरनगर- अश्लील हरकत कर रहे ई-रिक्शा चालक की पिटाई,ई-रिक्शा में बैठी छात्रा के साथ कर रहा था अश्लील हरकत,छात्रा ने मचाया शोर स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ा,अर्धनग्न कर चालक को सड़क पर घुमाने का वीडियो वायरल,पिटाई के बाद चालक को किया पुलिस के हवाले,अकबरपुर क्षेत्र के शहजादपुर फौवारा तिराहे का मामला.
➡️दिल्ली- फिल्म द केरल स्टोरी बैन मामले में सुनवाई आज,फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में लगा है बैन,सरकार ने बैन लगाने के मामले दी है याचिका,सुप्रीम कोर्ट में होगी दाखिल याचिका पर सुनवाई,फिल्म में मनगढ़ंत तथ्य और हेट स्पीच का इस्तेमाल- राज्य सरकार.
➡️दिल्ली- दिल्ली में बैठकें कर रहे सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल के बाद सुरजेवाला से की मुलाकात, कांग्रेस नेता अजय कुमार ने सिद्धारमैया को दी बधाई,सीएम बनने की पर दी ट्वीटर पर दी बधाई,बाद में ट्वीट को किया डिलीट .
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जापान दौरा, 19 से 21 मई तक जापान के दौरै पर रहेंगे पीएम.
➡️दिल्ली-राहुल गांधी 4 जून को रैली को करेंगे संबोधित, न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में करेंगे रैली.
➡️दिल्ली- अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई.
➡️दिल्ली- कर्नाटक के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, आज 11 बजे खड़गे के घर होगी बैठक.➡️लखनऊ – सरकारी कॉलेजों में स्कॉलरशिप हड़पने का मामला ,4 कॉलेजों के चेयरमैन,मैनेजर की हो सकती है गिरफ्तारी, चार कॉलेजों के चेयरमैन ,मैनेजर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार।,एसआईटी जांच में जालसाजी की हुई पुष्टि,हाईजिया संस्थान स्कॉलरशिप स्कैम का मास्टर माइंड,एससी, एसटी ,अल्पसंख्यक, दिव्यांग छात्रों की स्कॉलरशिप,फर्जी छात्र दिखाकर करोड़ों रुपए की स्कॉलरशिप हड़पने का आरोप ,फर्जी कागजातों से खुलवाए गए बैंक खातों में ली जाती थी स्कॉलरशिप ,हजरतगंज कोतवाली में दस कॉलेजों के 18 लोगों पर केस दर्ज,लखनऊ पुलिस और ईडी कर रही है मामले की जांच.
➡️लखनऊ- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष की दौड़ में रहमानी,मदनी शामिल ,3-4 जून को इंदौर में होने वाली बोर्ड की बैठक में होगा चुनाव ,खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नाम पर मुहर लग सकती है, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष के लिये रेस में हैं, बोर्ड के मौजूदा महासचिव हैं मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी.
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट ,यूपी में सत्ताधारी पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही-माया,कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए दुरुपयोग-माया, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार लोकतंत्र के लिए घातक-माया, धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल-मायावती, इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे-माया.
➡️लखनऊ- लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में NIA की छापेमारी,गोमतीनगर सोसाइटी में सुबह 5 बजे आई थी टीम,NIA की टीम विकास सिंह देवगढ़ की तलाश करने आयी थी\, खालिस्तान समर्थक बताया जाता है विकास सिंह,अभय सिंह के खिलाफ अयोधया से चुनाव भी लड़ा था.
➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस के कृत्य से क्षुब्ध अधिवक्ता,अधिवक्ता आज लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहेंगे,गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने आम सभा बुलाई,पुलिस के व्यवहार को लेकर विचार रखे जायेंगे, पुलिस कमिश्नर के व्यवहार से असंतुष्ट हैं अधिवक्ता.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद HC का सभी न्यायिक अधिकारियों को आदेश,इलाहाबाद HC ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया, ऐसे न्यायिक अधिकारी जो बकाया किराया मांग रहे हैं, जिला न्यायाधीशों के माध्यम से अपने दावे करें-हाईकोर्ट, इसके लिए न्यायिक कार्रवाई का सहारा न लें-हाईकोर्ट, न्यायिक अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, न्यायिक अधिकारी ने किराये की मांग की याचिका की थी.
➡️बाराबंकी -अवैध गैस रिफिलिंग करते समय हुआ बड़ा हादसा,वैन में घरेलू सिलेंडर से रिफिलिंग करते समय हादसा , गैस रिफिल करते समय वैन में लगी भीषण आग,वैन में आग लगने से आसपास गांव में अफरा-तफरी ,वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू , फतेहपुर थाना क्षेत्र के क़ुतुबापुर गांव का मामला .
➡️लखीमपुर- पैर से फूल कुचलने के वायरल वीडियो का मामला, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने जीत के बाद फूल कुचले थे,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, मामले में कोर्ट ने पुलिस को लगाई जमकर फटकार, 7 साल से कम सज़ा वाली धाराओं में जेल भेजने की मांग थी, कोर्ट ने दो आरोपियों को जेल भेजने को लेकर एतराज जताया, कोर्ट ने प्रपत्र 41 को भर अनुपालन कर मुचलके पर छोड़ने को कहा.
➡️बरेली- पप्पू गिरधारी के बेटे समेत 4 नामजद,5 अज्ञात पर FIR, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति हैं पप्पू गिरधारी,भाजपा नेता सूरज राठौर ने लगाया बड़ा आरोप,मतदान के दिन मारने की धमकी देने का आरोप, बरेली से पलायन करने की धमकी देने का आरोप, बारादरी थाना क्षेत्र के अशोक नगर का है पीड़ित.
➡️सम्भल – विवाद में महिला को बीच बचाव करना पड़ा महंगा,देवर ने महिला की गोद से बच्ची को लेकर पटका,l मासूम बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के नबाबपुरा का मामला.
➡️बाराबंकी – भाई बनकर जबरन घर में घुसकर दबंग का तांडव, लगभग 2 वर्षों से रह रहे दबंग ने तांडव किया,ग्रह स्वामी और परिवार की जमकर की पिटाई, दबंग की पिटाई से युवक की हालत गंभीर,स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से फर्जी दस्तावेज,कोर्ट में मामला कई वर्षों से चल रहा विचाराधीन,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार,सुबेहा थाना क्षेत्र के सोइना गांव का मामला.
➡️बाराबंकी – बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत,तीनों बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे का पूरा मामला.
➡️आगरा – यमुना एक्सप्रेस-वे के पास जुआ खेलना पड़ा भारी,पुलिस ने 4 जुआरियों को मौके से किया गिरफ्तार,70 हजार नकदी,कई मोबाइल,मोटर साइकिल बरामद, आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️सम्भल -नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की घटना आई सामने, प्रेम-प्रसंग में आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म किया, पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया, सम्भल के थाना हयात नगर क्षेत्र का मामला.
➡️हापुड़- प्राथमिक विद्यालय में लिंटर का मलबा गिरने का मामला, घायल छात्रा को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, छात्रा के परिजनों ने SDM से लगाई इलाज की गुहार, बीएसए ने सहायक अध्यापिका को किया निलंबित, ढहाना स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला .
➡️लखीमपुर- लखीमपुर में छुट्टा जानवरों से ग्रामीण परेशान,सैकड़ों छुट्टा जानवरों को स्कूल में भरा गया,पशुओं के चलते 1 हफ्ते से पढ़ाई नहीं हो रही, ब्लॉक अधिकारी भी कोई इंतजाम नहीं कर रहे,ग्रामीणों ने पशुओं को गौशाला, भेजने की मांग की,ग्रामीणों की मांग पर बीडीओ प्रीति तिवारी भड़की, बीडीओ ने ग्रामीणों पर केस दर्ज कराने की धमकी दी, रमियाबेहड़ ब्लाक के जनार्दन पुरवा स्कूल में भरे गए पशु.
➡️प्रयागराज- अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,न्यायिक आयोग की टीम ने सर्किट हाउस में कैंप किया ,न्यायिक आयोग की टीम आज से बयान दर्ज करेगी,सर्किट हाउस में ही रहकर टीम के सदस्य दर्ज करेंगे बयान,घटना से संबंधित लोगों के लिखित बयान का अवलोकन , बयान दर्ज कराने वालों में पुलिसकर्मी और डॉक्टर शामिल, 19 मई तक न्यायिक आयोग शहर में ही कैंप करेगा.
➡️अमेठी – उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू,परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी , आज से 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है, सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम.
➡️बरेली- मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गाली को विरोध करने पर युवक को जमकर पीटा,पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेथल कस्बे का मामला.
➡️बरेली- 70 साल बाद 27 करोड़ की जमीन हुई कब्जामुक्त,कैंट बोर्ड ने भू माफियाओं कब्जामुक्त कराई जमीन, भू माफियाओं से 11.9152 एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराई,कैंट बोर्ड के सीईओ विवेक सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई.
➡️बरेली- केपीआरसी कला केंद्र इंटर कॉलेज के बाबू का कारनामा, इंटर कॉलेज के बाबू अनवार अहमद चौधरी का कारनामा, कागजों में हेराफेरी कर वरिष्ठ शिक्षिका का प्रमोशन रुकवाया,शिक्षिका ने वन एवं पर्यावरण मंत्री से शिकायत की, बाबू अनवार अहमद चौधरी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया.
➡️बागपत- राजमिस्त्री की कनपटी में घोंपा चाकू,दोस्तों ने ही कनपटी में घोंपा चाकू, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, मकान में शराब पीते समय हुआ था विवाद, सिंघावली अहीर क्षेत्र के क़ैडवा का मामला.
➡️बरेली- फरीदपुर थाने के बाहर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे,थाने के सामने नेशनल हाईवे-24 पर होता रहा उत्पात, थाने के बाहर चले लाठी-डंडे और लग गया जाम, फरीदपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला.
➡️रायबरेली- रायबरेली में बेखौफ चोरों का आतंक जारी,बंद मकान से लगभग 20 लाख की चोरी, घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमंतपुरम की घटना
➡️बागपत- युवक की पत्नी को बंधक बनाने का आरोप, युवक ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया आरोप,ससुराल वालों पर मारपीट करने का भी आरोप, 3 महीने पहले अपने मायके गई थी पत्नी, युवक ने दो साल पहले किया था प्रेम विवाह, युवक ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, बिनौली थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव का मामला
➡️बागपत- मासूम किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया,जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास,हालत बिगड़ने पर किशोरी अस्पताल में भर्ती,किशोरी को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला.
➡️बागपत- दुकान और मकान में लगी भीषण आग ,आग लगने से दुकान में रखा सामान जला, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,शार्ट सर्किट से लगी दुकान और मकान में आग, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांधी चोक की घटना.
➡️रायबरेली – संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की घटना.
➡️औरैया- पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, औरैया कोतवाली के इंचार्ज बने पंकज मिश्रा,फफूंद थाने का चार्ज निरीक्षक जीवाराम को मिला ,विजय कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक अयाना बने, सुधीर भारद्वाज फिर से बेला के थाना इंचार्ज बने , निरीक्षक सुरेश चंद अयाना से एरवाकटरा भेजे गए.
➡️बरेली- शादी समारोह में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया,दबंगों के मारपीट में 6 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती , पीड़ितों की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज ,शराब पीकर दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात,की मारपीट, मीरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की घटना.
➡️अमेठी – अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर,ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , रामगंज चौकी के त्रिशुंडी गांव के पास की घटना.
➡️देहरादून- यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून बनाने के लिए पहल, ऐसे में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा,अब ये पहल धरातल पर उतरने जा रही है,यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा-धामी,’30 जून तक यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट प्राप्त हो जाएगा’, ड्राफ्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी-धामी.
➡️देहरादून- प्रदेश में समान नागरिकता संहिता कानून लागू करने की तैयारी ,सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे,जो वादा किया था वह अब धरातल पर उतरता हुआ नजर आ रहा, सीएम धामी की ये पहल अब अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रही.
➡️देहरादून- नगर पालिका में तब्दील होंगे कैंट क्षेत्र,देश के सभी कैंटोनमेंट क्षेत्रों को बदलने की तैयारी,नगर पालिका और नगर निगम में होंगे तब्दील,छावनी क्षेत्र के सिविल इलाके को भी तब्दील करेंगे,नगर निगम में शामिल करने की कवायद तेज, योजनाओं का लाभ अब कैंटोनमेंट क्षेत्रों को भी मिल सकेगा .
➡️हरिद्वार- निजी कंपनी के कर्मचारियों ने आत्मदाह की कोशिश की ,कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर आत्मदाह की कोशिश की, हरिद्वार नगर निगम में सफाई व्यवस्था के लिए है कंपनी, मौके पर मौजूद एलआईयू कर्मियों ने किसी तरह बचाया , कर्मचारी लंबे समय से कई मांगों को लेकर आंदोलन पर थे, कंपनी द्वारा उन्हें समय से भुगतान नहीं दिया जा रहा था.
➡️देहरादून- राजपुर रोड स्थित खाली प्लाट में लगी आग ,कई मकान और गाड़ियां जद में आने से बचे,फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर पाया काबू,कूड़े में लगी आग हवा चलने से प्लाट में लगी ,देहरादून के राजपुर रोड का मामला
➡️देहरादून- आगामी 5 माह में उत्तराखंड में निकाय चुनाव होंगे , मामले में बोले बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ,यूपी निकाय चुनाव के परिणाम की तरह जीतेंगे-बिष्ट,कांग्रेस को पहले ही जनता ने नकार दिया है-बिष्ट.
➡️दिल्ली- दिल्ली NCR का बदला मौसम, आसमान में छाए बादल,अगले कुछ घंटों में दिल्ली NCR में हो सकती है बारिश,मौसम बदलने से गर्मी से लोगों को मिली राहत.