
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाए🇮🇳
15 अगस्त शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!
👇🏻
========================
🔸 आज 79वां स्वतंत्रता दिवस जोश और उत्साह के साथ देशभर में जा रहा मनाया, दिल्ली में लाल किले पर पीएम मोदी फहराएंगे तिरंगा, करेंगे देश को संबोधित, इधर उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहन, सम्मानित होंगी 56 प्रतिभाएं, गिर्वा उपखंड की 17
🔸 राजस्थान मौसम अपडेट: प्रदेश में आज 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 31.9 और रात को 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में चित्तौड़गढ़ @34.8, राजसमंद@30.5
🔸 ऑपरेशन सिंदूर में शामिल 36 वायुसैनिक वीरता पुरस्कार से सम्मानित, विंग कमांडर अभिमन्यु सिंह को शौर्य चक्र, ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू और मनीष अरोड़ा समेत 9 सैनिकों को वीर चक्र
🔸 किश्तवाड़ में बादल फटा: हादसे में अब तक 52 शव बरामद, 168 घायल, त्रासदी के कारण जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द
🔸 पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पाक अधिकृत कश्मीर में पाक सेना के विरोध में जनाक्रोश, गूंजा नारा अमेरिका ने कुत्ते पाले, वर्दी वाले-वर्दी वाले...’
🔸 गोगुंदा: सायरा थाना क्षेत्र के सादड़ा गांव में खेत पर घास लेने गए किसान की चाकू मारकर हत्या, कान के कुंडल लूटकर बदमाश फरार, पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की
🔸 उदयपुर – नाथद्वारा हाईवे पर आपस में भिड़े 6 वाहन, चीरवा टनल के पास हुआ हादसा,आगे वाली कार के ब्रेक लगाते ही भिड़ते गए वाहन, 4 हुए घायल
🔸 बिहार एसआईआर: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘ मतदान ड्राफ़्ट से बाहर किए गए 65 लाख वोटरों की लिस्ट जारी करे चुनाव आयोग’
🔸 भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ऑनलाइन तत्काल भुगतान सेवा आईएमपीएस के ज़रिए अब 25 हज़ार रुपये से अधिक की धनराशि भेजने पर वसूलेगा शुल्क
🔸 दिल्ली: देश का पहला एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे तैयार, गुरुग्राम से 10 मिनट में एयरपोर्ट, 50 मिनट में सोनीपत पहुंचेंगे, पीएम 17 को करेंगे उद्घाटन
🔸 भारत -यूएस खटास के बीच चीन का बयान, ‘ग्लोबल साउथ’ के अहम सदस्य भारत-चीन
🔸 अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र समिट में पीएम मोदी के जाने पर अभी निर्णय नहीं: विदेश मंत्रालय
🔸 अजब गजब न्यूज़: यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने रचा इतिहास, इतिहास भी ऐसा… जो पहुंच गया परलोक तक, एक युवक, जिसकी मौत हो चुकी है चार साल पहले उसको किया गुंडा घोषित, छह महीने के लिए किया जिला बदर भी, आदेश के बाद लोग कर रहे व्यंग: क्या अब परलोक में भी खुलेंगे थाने?”, स्वर्ग-नरक की सीमा पर लगेंगे चेकपोस्ट?” गांव के बुजुर्ग बोले, “अब तो मरने के बाद भी नहीं मिलेगा चैन, ऊपर भी आ सकता है बुलावा।”
🔸 आज से मिलेगा 3000 रुपए में सालभर के लिए FASTag, :200 बार नेशनल हाईवे टोल कर पाएंगे क्रॉस
🔹 आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की मांग कर चुके संजू सैमसन के बदले RR ने चेन्नई से मांगा जडेजा, दुबे या गायकवाड़, चेन्नई ने ठुकराया
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, (उदयपुर दोपहर) की तरफ से सुप्रभात🙏🏽🙏🏽
=============================