शेखर न्यूज़ पर सुबह सवेरे देश,प्रदेश एवं राज्यों की प्रमुख मुख्य खबरें…. 01.08.2023

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे
1 पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को दिया निर्देश- अपने संसदीय क्षेत्र में लोकल मुद्दों पर करें बात, सरकार की उपलब्धियां बताएं
2 PM मोदी NDA के 44 सांसदों से मिले, कहा- सरकार के कामों को जनता तक ले जाएं, विपक्ष ने चोला बदला चरित्र वही
3 पीएम मोदी को आज मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार, शरद पवार होंगे मुख्य अतिथि, एमवीए के नेताओं में नाराजगी
4 पीएम मोदी को आज सम्मानित करेंगे शरद पवार; कांग्रेस असहज, शिवसेना ने भी दी नसीहत
5 लोकसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा विधेयक, सदन में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के आसार
6 ‘मणिपुर मुद्दे पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष’, निर्मला सीतारमण का बड़ा हमला
7 शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में कहा, ”राहुल गांधी को राहत देने का कोई आधार नहीं है. उनका आचरण घमंड भरा है. बिना वजह एक पूरे वर्ग को अपमानित करने के बाद उन्होंने माफी मांगने से मना किया. निचली अदालत से सजा पाने के बाद भी वह घमंड भरा बयान देते रहे
8 हरियाणा:धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद; नूंह में यात्रा पर पथराव और हिंसा में दो गार्ड की मौत
9 केंद्रीय बलों ने संभाला मोर्चा; 2,500 लोगों को निकाला, एक भी उपद्रवी नहीं बचेगा
10 चांद की तरफ निकला चंद्रयान-3, पृथ्वी से 236 Km दूर इंजन कुछ देर के लिए चालू किया, 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में पहुंचेगा
11 बीजेपी आज करेगी सचिवालय का घेराव, सीपी जोशी बोले- सरकार के खिलाफ होगा अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन
12 गहलोत बोले- गांव-कस्बों में भी मिलेगा इंदिरा रसोई का खाना, कहा- बारिश में सड़कें टूटना आम बात, सड़कों में हम गुजरात से पीछे नहीं
13 ठाणे में गर्डर लॉन्चिंग मजदूरों पर गिरी, 14 की मौत, समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर रात में काम चल रहा था, कई के दबे होने की आशंका
14 गुजरात: मुख्यमंत्री पटेल ने कही बड़ी बात, लव मैरेज में माता-पिता की आज्ञा अनिवार्य बनाने का गुजरात में आएगा कानून?.
15 जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी: मृतक ASI टीकाराम मीणा 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे
16 इवेंट कैलेंडर: अगस्त में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा देश; रक्षाबंधन से लेकर गदर-2 की रिलीज तक
===============================
सोना + २२३= ५९,६५०
चांदी + १,३५२= ७५,४११