उत्तरप्रदेश
Trending

माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त

गाजीपुर।जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्तार अंसारी के साले के खिलाफ मंगलवार को गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।मुख्तार के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा उर्फ आतिफ का पुलिस ने 17 लाख बेनामी रुपया सीज किया है।शरजील रजा उर्फ आतिफ मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है।शरजील रजा अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है।

गाजीपुर पुलिस ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित 17 लाख 65 हजार 120 रुपये को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। ये पैसा मुख्तार के सालों की कंपनी मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके रिश्तेदारों (आईएस- 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी, उमर अंसारी और चचेरे भाई मंसूर अंसारी) के विभिन्न बैंक खातों में संरक्षित किया था।डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि शासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर के थाना कोतवाली में दर्ज केस के आरोपी अनवर शहजाद तथा सरजील उर्फ आतिफ रजा पुत्रगण जमशेद रजा के खिलाफ डीएम के आदेश का पालन करते हुए आरोपियों द्वारा संचालित कंपनी मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के बैंक खातों से ट्रांसफर करके रिश्तेदारों के खाते में भेजी गई रकम कब्त कर ली गई है।

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी 4 दशक तक अपराध करता रहा। 2022 सितंबर में योगी सरकार में ही मुख्तार को पहली सजा सुनाई गई।इसके बाद से 7 मामलों में अब तक मुख्तार सजा पा चुका है।मुख्तार पर दर्ज 61 मुकदमे दर्ज हैं,जिसमें अभी 22 मुकदमे विचाराधीन हैं।इनमें से 8 मामलों में मुख्तार पर आरोप तय हो चुके हैं।बहस गवाही के बाद फैसला आना बाकी है।मुख्तार समेत उसके परिवार पर 97 केस दर्ज हैं।अकेले मुख्तार पर हत्या के 8 मुकदमे समेत 61 मामले दर्ज हैं। मुख्तार बांदा जेल में बंद है।भाई अफजाल अंसारी पर 7 मामले, भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पर 3 केस, मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी पर 11 मुकदमे, बेटे अब्बास अंसारी पर 8 तो छोटे बेटे उमर अंसारी पर 6 केस दर्ज हैं। मुख्तार की बहू निखत पर 1 मुकदमा दर्ज है।

Related Articles

Back to top button