उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे तक के मुख्य समाचार…………….*

09.05.2023
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा, दूसरे चरण के 38 जिलों में थम गया चुनाव प्रचार, निकाय चुनाव के दूसरे चरण का 11 मई को मतदान, दूसरे चरण के लिए 11 मई को 38 जिलों में वोटिंग कल सभी जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी, निष्पक्ष मतदान को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात, 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, 38 जिलों के 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों के लिए वोटिंग, 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों का करेंगे फैसला, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या में चुनाव, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में होगा मतदान, कानपुर, दूसरे चरण के लिए 11 मई को हापुड़, नोएडा में वोटिंग, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली में होगा मतदान, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस में होगी वोटिंग, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रूखाबाद में मतदान, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात में 11 को मतदान, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या में होगा मतदान, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी में 11 को मतदान, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में 11 मई को मतदान, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र और भदोही में होना है मतदान.

➡️लखनऊ- थम गया चुनाव प्रचार, निकाय चुनाव में ‘योगी दिखे दमदार’, नगर निकाय चुनाव को सीएम ने लगाया ‘संवाद का अर्धशतक’, 13 दिन में मुख्यमंत्री योगी ने लगाया ‘संवाद का अर्धशतक’, सीएम योगी ने पहले और दूसरे चरण में किया धुआंधार प्रचार, सभी 18 मंडलों और 17 नगर निगम क्षेत्रों में पहुंचे CM योगी, प्रचार के आखिरी दिन कानपुर, बांदा,चित्रकूट में की जनसभाएं, गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3, वाराणसी-अयोध्या में 2-2 रैली.

➡️लखनऊ- लोहिया अस्पताल के डॉक्टर पर पिटाई का आरोप, महिला मरीज ने लगाया पिटाई का आरोप, ओपीडी में महिला इलाज कराने गई थी, लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने महिला मरीज को पीटा, आज ओपीडी में महिला इलाज के लिए गई थी, अस्पताल के अंदर तीमारदार-मरीज बने तमासबीन, महिला मरीज ने रो-रोकर सुनाई परिजनों को आपबीती.

➡️कानपुर देहात- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कानपुर देहात का दौरा, सपा प्रत्याशियों के लिए अखिलेश यादव ने प्रचार किया, अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, रसूलाबाद कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस बार कूड़े के साथ-साथ बीजेपी का भी सफाया होगा-अखिलेश, मुख्यमंत्री जी ने अपने कितने केस वापस लिए?- अखिलेश, क्या धारा 307 वापस नहीं लिया? – अखिलेश यादव, उनपर जो मुकदमे थे देंगे के वो वापस नहीं लिए?- अखिलेश, साफ-सफाई व विकास कार्यों को लेकर सरकार को घेरा, आवारा जानवर,बेरोजगारी से लोग परेशान – अखिलेश, बीजेपी के लोग स्मार्ट हो गए पर सिटी स्मार्ट नही हुई, कूड़ा, बंद पड़ी नालियां, जलभराव इन मुद्दों पर चुनाव हो रहा, सड़कों पर जानवर,महंगी बिजली, हाउस टैक्स जैसा मुद्दा, बीजेपी जनहित के मुद्दों पर बात नहीं कर रही है-अखिलेश.

➡️अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अयोध्या में किया रोड शो, नाका गांधी आश्रम से निकला केशव मौर्य का रोड शो, सड़कों पर नाचते गाते लोक गायिकाओं ने बांधा समा, अयोध्या में अखिलेश यादव के प्रचार न करने पर बोले, सपा वालों को मालूम है यहां राम भक्त रहतें हैं-केशव, राम भक्तों के बीच वे कैसे आएंगे- केशव मौर्य, अच्छा उनको सद्बुद्धि आई, यहां नहीं आए- केशव मौर्य, जनता का वोट भाजपा पर कर्ज- केशव मौर्य, यहां कमल खिलने जा रहा है- केशव मौर्य, विकास करके ब्याज के साथ चुकता करेंगे-केशव मौर्य.

➡️मेरठ- भाजपा के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई का बयान, अखिलेश यादव के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो पर बोले, अखिलेश ने केवल मुस्लिम इलाकों में रोड शो किया-लक्ष्मीकांत, अखिलेश को बहुसंख्यक वर्ग के वोट नहीं चाहिए-लक्ष्मीकांत, रोड शो में विधायक शाहिद मंजूर विधायक रफीक अंसारी गायब रहे, समाजवादी पार्टी तमंचेवादी और परिवारवाद पार्टी-लक्ष्मीकांत, द केरला स्टोरी मूवी पर भी बोले लक्ष्मीकांत वाजपेई मूवी सेंसर बोर्ड ने पास किया उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं-लक्ष्मीकांत सबका साथ सबका विकास भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ेगा-लक्ष्मीकांतकर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी- लक्ष्मीकांत बाजपेई.

➡️गाजीपुर- मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य की संपत्ति कुर्क, अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख की संपत्ति कुर्क गाजीपुर का 50 हजार का इनामिया अंगद राय, वर्तमान में बिहार की जेल में बंद है अंगद राय, मुहम्मदाबाद और शेरपुर स्थित संपत्तियों को किया कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की कार्रवाई.

➡️मेरठ- फांसी पर सुसाइड अटेम्प्ट के बाद 2 दिन जिंदा रहा, फांसी से उतारकर जिंदा अस्पताल में भर्ती हुआ था, अस्पताल में भर्ती मोहित की 2 दिन बाद मौत, ना सुसाइड नोट छोड़ा, ना मिला सुसाइड का कारण, मोबाइल कंपनी में कर्मी मोहित घंटाघर पर तैनात था, परिवार ने कुछ नहीं बताया-पुलिस, ब्रह्मपुरी थाना के शिवशक्ति नगर का मामला.

➡️बागपत- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, यूपी में बेरोजगार हुए गुंडे और माफ़िया- भूपेंद्र चौधरी, गले में तख़्ती डालकर घूम रहे अपराधी- भूपेंद्र चौधरी, सरकार और पुलिस से जान की मांग रहे भीख-चौधरी, माफियाओं पर चलता हैं बाबा का बुलडोजर- भूपेंद्र चौधरी, यूपी में कानून का राज कायम- भूपेंद्र चौधरी, पिछली सरकार देती थी दंगाइयों को संरक्षण- भूपेंद्र चौधरी.

➡️सीतापुर- महमूदाबाद में हुई मारपीट का मामला, 7 अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, राजस्व निरीक्षक तथा अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद, वकीलों पर मारपीट करने, अभिलेख फाड़ने का आरोप, विभिन्न धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.

➡️हरदोई-साइकिल और बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को जमकर पीटा, पिटाई से घायल हुआ साइकिल सवार युवक, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बेनीगंज क्षेत्र के मराऊ टोला चौराहे का मामला.

➡️संतकबीरनगर- बीजेपी की बाइक रैली के दौरान सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक रैली में शामिल युवकों को रौंदा, एक युवक की मौत,दो लोग हुए घायल, बखिरा-खलीलाबाद मार्ग के नोरो के पास की घटना.

➡️अमेठी- रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार आशा बहू की हुई मौत, बस ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया, मुसाफिरखाना रोड चिलबिली मोड के पास की घटना.

➡️देहरादून- सीएम हेल्पलाइन 1905 के नए प्रारूप का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन के नए प्रारूप का शुभारंभ कियाहेल्पलाइन 1905 पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगीहेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की माह में दो बार समीक्षा होगीतहसील व जनपद स्तर पर हो शिकायतों का निस्तारणतहसील दिवसों पर प्राप्त शिकायतों को भी किया जाएगा ऑनलाइनसीएम ने तहसील जन समर्पण दिवस के आयोजन के निर्देश दिएप्रतिमाह पहले व तीसरे मंगलवार को होगा तहसील जन समर्पण दिवस

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एएनपीआर का शुभारंभ किया, ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम की शुरुआत, परिवहन विभाग ने तैयार किया है ANPR सिस्टम, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छी शुरूआत-CM, ‘ANPR कैमरे लगने से लोग नियमों का पालन भी करेंगे, ‘ANPR कैमरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए-CM.


Related Articles

Back to top button