
👇🏻 https://www.shekharnews.com
========================
🔸 राजस्थान में अगले साल होने वाली 16-भर्ती का कैलेंडर जारी, 2026 में 5 डेट्स भी रिजर्व रखी गईं, दो एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होंगे
🔸 राजस्थान मौसम अपडेट: राज्य में सर्द हवा से दिन में भी ठंड से राहत नहीं, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 23.9 और रात को 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज, रात में चित्तौड़गढ@8.8, राजसमंद@8.8
🔸 दिल्ली में आज और कल मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
🔸 गोगुंदा बस स्टैंड पर चाकूबाजी अपडेट: दो गंभीर घायल युवक उदयपुर रेफर, पुलिस ने आरोपी शाहनवाज को किया डिटेन, सवारी गाड़ी में साथ उदयपुर से आ रहे थे हमलावर और एक पीड़ित, मामूली बात पर हुआ विवाद, गोगुंदा बस स्टैंड पर किया हमला, बीचबचाव में दूसरा युवक हुआ घायल, सर्व समाज मे आक्रोश
🔸 उदयपुर: IT मैनेजर से गैंगरेप मामला: आरोपी सीईओ IIT दिल्ली का पूर्व छात्र जीतेश प्रकाश सिसोदिया, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति गौरव तीनों ही 29 दिसंबर तक सुखेर थाना पुलिस की रिमांड पर, चलती कार में दुष्कर्म का आरोप
🔸 डूंगरपुर के आसपुर में कार में तोड़फोड़, कंडक्टर से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग डिटेन, बाइक जब्त
🔸 अयोध्या में राम मंदिर के दो साल का जश्न आज से होगा शुरू
🔸 उत्तर प्रदेश में SIR का पहला चरण पूरा, 2.90 करोड़ नाम कटे
🔸 उत्तराखंड: कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हमला करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
🔸 उन्नाव दुष्कर्म मामला: कुलदीप सेंगर की जमानत को CBI ने दी चुनौती, HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
🔸 थाईलैंड और कंबोडिया के बीच फिर छिड़ी जंग, F-16 लड़ाकू विमानों ने गांव पर गिराए 40 बम
🔸 इजरायल ने सोमालिलैंड को स्वतंत्र देश के रूप में दी औपचारिक मान्यता, ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला देश
🔸 अजब गजब न्यूज़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इन दिनों सेवा सहकारी समिति नहीं, चल रही है ‘ओपन एयर पार्टी’, फर्क सिर्फ इतना है कि यहां प्लेट नहीं, हैं सूंड, ग्राहक ऐसे कि जिनसे सिक्योरिटी गार्ड भी “नमस्ते” करके हो जाएं साइड, बंगुरसिया की धान मंडी में कुछ विशालकाय ‘VIP’ मेहमान गए पहुंच, न कोई पास, न पहचान पत्र, न तौल पर्ची, सीधे एंट्री और 44 बोरियां धान पेट में, जाते-जाते न बिल दिया, न रिव्यू लिखा, बस जमीन पर पैरों के निशान गए छोड़, कर्मचारियों का कहना है कि जैसे ही रात गहराती है, जंगल से हाथी निकलकर मंडी में ऐसे घुसते हैं मानो वर्षों से यहीं के हों स्थायी ग्राहक, एक कर्मचारी ने बताया,“हम उन्हें देखकर भागते हैं और वो धान देखकर, बस यही है फर्क, लोग इसे कह रहे हैं चोरी, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह है ‘भूख प्रेरित स्व-सेवा योजना’, जंगल सिकुड़े, रास्ते हुए बंद, धान की खुशबू ऐसी फैली कि हाथियों ने गूगल मैप नहीं, सूंड मैप कर लिया फॉलो, मंडी में फिलहाल इंसान दिन में गिनता है धान, हाथी रात में, दिन-रात की ये साझेदारी कब तक चलेगी, इसका जवाब शायद देगा जंगल ही और साथ में लोभी इंसान जो अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति को कर रहा कुर्बान
🔸 कीमत का नया रिकॉर्ड: साल की दूसरी बड़ी तेजी से चांदी 2.36 लाख रुपए किलो के करीब पहुंची
🔹 भारत-श्रीलंका महिला टी20 सीरीज: भारतीय टीम ने तीसरा मैच 8 विकेट से जीता, सीरीज में ली 3-0 की अजेय बढ़त
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, NEWS HEADLINES की तरफ से सुप्रभात🙏🏽🙏🏽
=============================

