उत्तरप्रदेश
Trending

मुख्य खबरनामा….. 22.04.2025

➡️… लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में धन बल के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग पैनी नजर रख रहा है. कर्नाटक में कार में अवैध रूप से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में BJP के कार्यालय सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
➡️..लखनऊ : आदित्य श्रीवास्तव का स्वागत समारोह एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस

➡आदित्य श्रीवास्तव को UPSC परीक्षा में प्रथम रैंक मिला
➡CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आज 2.15 बजे पीसी करेंगे
➡आज दोपहर 1.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे आदित्य
➡अमौसी एयरपोर्ट पर आदित्य श्रीवास्तव का भव्य स्वागत होगा.
➡️….लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम

➡आज आगरा औऱ अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे सीएम
➡सुबह 11.40 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे
➡रामवीर क्रीडा स्थल किरावली, आगरा में जनसभा
➡दोपहर 2 बजे नुमाइस ग्राउंड, अलीगढ़ जाएंगे
➡प्रधानमंत्री मोदी जी की जनसभा में सम्मिलित रहेंगे.
➡️… लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की महा रैली हुई है. इसे स्थानीय आदिवासी भाषा में ‘उलगुलान’ न्याय महारैली नाम दिया गया, जिसका मतलब क्रांति से है. यहां संबोधन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. खरगे ने कहा कि न तो काला धन वापस आया, न युवाओं को नौकरी मिली. पहले वे झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में उन्हें ही परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने देश के लिए अभी जो कुछ भी किया है, वह केवल ट्रेलर है. अगर ट्रेलर में ही इतनी समस्या है तो फिल्म कैसी होगी?
➡️…कौशाम्बी – गाड़ी हटाने को लेकर बारातियों से हुई मारपीट

➡बाइक से आए दबंगो ने बारातियों को पीटा
➡दबंगो ने बारात की चार गाड़ियों में की तोड़फोड़
➡गाड़ी मे बैठें कई बाराती गंभीर रूप से जख़्मी
➡सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
➡मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
➡सैनी कोतवाली इलाके के लुकिया गांव का मामला
➡️…गाज़ियाबाद – आज स्टार प्रचारकों का जिले में रहेगा जमावड़ा

➡बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे उत्तराखंड सीएम
➡सीएम धामी हिंदी भवन में व्यापारी सम्मलेन में लेंगे हिस्सा
➡प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी अतुल गर्ग के लिए प्रचार करेंगे
➡बीएसपी सुप्रीमो मायावती गाज़ियाबाद में करेंगी बड़ी जनसभा
➡3 लोकसभस सीटों के प्रत्याशी होंगे मंच पर मौजूद
➡कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी डॉली शर्मा के लिए करेंगे जनसभा.

Related Articles

Back to top button